गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर पिछले 100 दिन में 370 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और विभिन्न मामलों के आरोपियों की करीब 22 करोड़ 45 लाख रुपए की अवैध संपत्ति कुर्क की है.
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि पिछले 100 दिन में कुल 380 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिनमें से 370 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि साथ ही विभिन्न मामलों के आरोपियों की कुल 22 करोड़ 47 लाख 16 हजार रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गई.
नोएडा: हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए आवास बनाएगा यमुना विकास प्राधिकरण
ADVERTISEMENT