प्रयागराज: BSP विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला, मौत

आनंद राज

24 Feb 2023 (अपडेटेड: 24 Feb 2023, 01:44 PM)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के गवाह उमेश पाल…

UPTAK
follow google news

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) के गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला हुआ है. उमेश पाल पर घर के बाहर ही गोली और बम से हमला हुआ है. घायलवस्था में उमेश पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, इस हलमे में उमेश पाल के सुरक्षा में लगे दो गनर के भी घायल हुए हैं, जिसमें से एक गनर की भी मौत हो गई है. DGP डीएस चौहान ने इस बात की पुष्टी की.

यह भी पढ़ें...
उमेश पाल पर जानलेवा जानलेवा हमला

जानकारी के मुताबिक कोर्ट से वापस आने के बाद उमेश पाल जैसे ही अपने घर के पास ही पहुंचे वैसे ही बदमाशों ने पहले तो उसके कार पर गोलियों से हमला कर दिया. फिर जब वह कार से निकल कर अपने घर की ओर भागा तो उनपर के बम से भी हमला किया. इसमें उमेश पाल सहित सुरक्षा में लगे 2 लोग घायल हो गए हैं. कोई मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और आसपास लगे सारी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. हमलावरों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. यह घटना प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के जयंतीपुर इलाके की है.

उमेश पाल के परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे अतीम अहमद का हाथ है. फिलहाल, दिन-दहाड़े हुई इस वारदात से इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है. बता दें कि साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजू पाल की हत्या का आरोप उस समय के सपा सांसद अतीक अहमद (Atiq Ahmad), उनके छोटे भाई अशरफ अहमद पर लगा. अतिक अहमद समेत 9 लोगों के खिलाफ हत्‍या की रिपोर्ट दर्ज हुई थी.

    follow whatsapp