OP Rajbhar News: अंबेडकर नगर के टांडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. मंत्री ओपी राजभर के बेटे और सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर के ड्राइवर रामजीत राजभर को नकदी के साथ पकड़ा गया है. रामजीत पर अरविंद राजभर के घर से 2.75 लाख रुपये चोरी करने का आरोप है. बता दें कि पुलिस ने रामजीत को टांडा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर से गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
कब हुई थी चोरी?
गौरतलब है कि चोरी की घटना 2 सितंबर को अरविंद राजभर के घर में हुई थी, लेकिन इस मामले में एफआईआर दो महीने बाद हुसैनगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई. इस देरी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, खासतौर पर मामले की गंभीरता को लेकर. जानकारी मिली है कि हुसैनगंज पुलिस रामजीत को लेकर लखनऊ आई है, जहां मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी.
मामले की जांच जारी
इस मामले में अब पुलिस गहराई से जांच कर रही है कि चोरी में कोई और शामिल था या नहीं. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि दो महीने की देरी के पीछे क्या कारण थे और क्या इस बीच सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ हुई है या नहीं? वहीं, इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. एक वरिष्ठ मंत्री के परिवार से जुड़ी इस चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
ADVERTISEMENT