Bareilly News Hindi: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चलती ट्रेन में एक युवक पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा. इस दौरान उस युवक को तालिबानी सजा दी गई. युवक की काफी पिटाई की गई. हद तो तब हो गई जब उस युवक को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया. इस दौरान दूसरी साइड से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. युवक की चोरी के आरोप में पिटाई करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ये है मामला
UP Crime News: मिली जानकारी के मुताबिक, तिलहर में हुई ये घटना गुरुवार रात की बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस में जनरल बोगी में महिला यात्री का फोन चोरी हो गया था. इस दौरान एक युवक पर शक हो गया. युवक की तलाशी ली गई. मिली जानकारी के मुताबिक, तलाशी में युवक के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ. ट्रेन में उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी गई. इस पर भी लोग नहीं माने और युवक को तिलहर के पास चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.
हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि चोरी के आरोप में पकड़ गया युवक बार-बार माफी मांगते हुए उसे छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन भीड़ उसकी लगातार पिटाई कर रही है और अन्य लोग तमाशा देख रहे हैं. इस दौरान कुछ अन्य यात्रियों ने भी उसे लात-घूसों से पीटा. किसी को भी उसपर रहम नहीं आया. सभी तमाशा देखते रहे.
चलती ट्रेन से फेंक दिया
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती ट्रेन में युवक को पीटने के बाद उसे गेट के पास उठाकर ले जाया जाता है और उसे ट्रेन से फेंक दिया जाता है. इस दौरान युवक दूसरी दिशा की रेलवे ट्रैक पर जा गिरा और वहां सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बरेली जंक्शन पर किया गया आरोपी को गिरफ्तार
तिलहर में घटी घटना की सूचना जीआरपी शाहजहांपुर की ओर से फौरन बरेली जीआरपी को दे दी गई, जिसके बाद बरेली जीआरपी ने ट्रेनों की घेराबंदी करके आरोपी की पिटाई करने वाले आरोपी युवक नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को शनिवार सुबह जेल भेज दिया गया.
घटना की जानकारी देते हुए रेलवे जीआरपी सीओ ने बताया कि, “वीडियो के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे जेल भेजा जा चुका है और घटना की जानकारी जुटाने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.”
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि, “आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. शनिवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.”
बरेली: मां के प्रेम-प्रसंग से नाराज हुए बेटे, टहलने निकले प्रेमी को मार दी गोली, जानें
ADVERTISEMENT