CM योगी को धमकी देना वाला शेख अताउल शाहीन बाग से पकड़ा गया तो हो गया बड़ा खुलासा

भूपेंद्र चौधरी

17 Dec 2024 (अपडेटेड: 17 Dec 2024, 06:10 PM)

Noida News: नोएडा पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले बांग्लादेशी को शाहीन बाग से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए. 

UPTAK
follow google news

CM Yogi News: सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव ने जहां संवाद को आसान बनाया है, वहीं इसका दुरुपयोग अपराधों को जन्म दे रहा है. नोएडा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी की गिरफ्तारी दिल्ली के दिल्ली के शाहीन बाग से हुई, जिसने एक यूट्यूब चैनल पर सीएम के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए थे. इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. पुलिस की इस कार्रवाई ने समाज में नफरत फैलाने वालों के लिए एक कड़ा संदेश भेजा है.

यह भी पढ़ें...

नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शेख अताउल के रूप में हुई है, जिसे दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से दबोचा गया. आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं.

 

 

मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी एक यूट्यूब चैनल पर मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ अपमानजनक और सांप्रदायिक बयान दे रहा था. गौतमबुद्धनगर की सोशल मीडिया सेल ने इस वीडियो की जांच की और सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई. वीडियो में दिए गए बयान न केवल संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री का अपमान कर रहे थे, बल्कि सांप्रदायिक तनाव भी भड़का सकते थे.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई में शेख अताउल को शाहीन बाग से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि किसी ने उसे गलत जानकारी दी थी कि सरकार मस्जिदों को गिरा रही है. उसने यह भी कबूल किया कि हथियार उसने अपनी सुरक्षा और लोगों को डराने के लिए रखा था. 

 

 

एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और IT एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास और उसके संपर्कों की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था. 
 

    follow whatsapp