यूपी के इन 4 Law कॉलेज के एडमिशन लेने पर बार काउंसिल ने लगाई रोक, देख लीजिए पूरी लिस्ट

यूपी तक

25 Jun 2024 (अपडेटेड: 25 Jun 2024, 01:57 PM)

Bar Council of India bars 7 law colleges from admitting students: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने देश के सात लॉ कॉलेजों को शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 और उससे आगे के लिए छात्रों को प्रवेश देने से रोक दिया है. खबर में में आगे जानिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने यूपी कौन से कॉलेज में प्रवेश देने पर लगाई रोक हैं.

UPTAK
follow google news

Bar Council of India bars 7 law colleges from admitting students: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने देश के सात लॉ कॉलेजों को शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 और उससे आगे के लिए छात्रों को प्रवेश देने से रोक दिया है. यह आदेश तब तक जारी रहेगा, जब तक इस संबंध में कोई अगला नोटिस नहीं आ जाता है. बता दें कि शैक्षिक मानकों और विनियमों के साथ संस्थानों के अनुपालन की गहन समीक्षा के बाद यह निर्णय घोषित किया गया है. मालूम हो कि इन कॉलेजों में यूपी के एटा, अलीगढ़, बागपत और गजरौला के चार कॉलेज भी शामिल हैं, जिनका उल्लेख आगे खबर में किया गया है.

यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp