CBSE Board 10th=12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षा के 10वीं और 12वीं के यूपी के लाखों छात्र दिन पर दिन अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने पर छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.gov.in.) पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इस बीच ताजा जानकारी यह सामने मिली है कि CBSE मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी जारी कर सकता है.
ADVERTISEMENT
रिजल्ट को लेकर क्या है अध्यापकों की राय?
रिजल्ट की टेंटेटिव तारीख जानने के लिए हमने संभल जिले के डीएवी फर्टिलाइजर स्कूल की एक अध्यापिका से खास बातचीत की. उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस बार CBSE 7 से 12 मई के बीच 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. उन्होंने आगे बताया कि पिछले कुछ वर्षों के पैटर्न को देखते उन्होंने यह आंकलन लगाया है. बता दें कि 10वीं के रिजल्ट के बाद ही 12वीं का रिजल्ट घोषित होता है.
छात्र कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in. पर जाएं.
- इसके बाद रिजल्ट वाले पेज पर जाना होगा.
- फिर आवश्यकतानुसार कक्षा 10वीं या 12वीं का परिणाम लिंक खोलना होगा.
- छात्र को रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा.
- फिर लॉग इन करने के बाद कक्षा 10वीं/12वीं का https://www.uptak.in/education/results/story/cbse-board-10th-12th-result-2024-the-wait-of-students-will-end-soon-result-may-come-on-this-date-995629-2024-05-01देखा जा सकेगा.
ADVERTISEMENT