CBSE Results 10th 12th Result 2024 News Update : सीबीएसई बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं के परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए आप इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं. वहीं रिजल्ट में पहले स्थान पर त्रिवेंद्रम रीजन है. 12वीं में त्रिवेंद्रम ने 99.91 प्रतिशत के साथ टॉप किया है.
ADVERTISEMENT
12वीं में इस रीजन के 99.91% बच्चे पास
सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं के परिणाम में त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास परसेंटेज के साथ टॉप किया है. विजयवाड़ा 99.04% के साथ दूसरे स्थान पर है. चेन्नई 98.47% के साथ तीसरे स्थान पर, बेंगलूरु 96.95% के साथ चौथे स्थान पर और दिल्ली वेस्ट 95.64% के साथ पांचवी पोजिशन पर है. दिल्ली ईस्ट रीजन छठवें स्थान पर है. यहां का पास प्रतिशत 94.51 प्रतिशत है. सातवें स्थान पर 91.09 प्रतिशत के साथ चंडीगढ़ है. पंचकुला रीजन 90.26 प्रतिशत के साथ आठवें स्थान पर है.
वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो सूबे में नोएडा रिजन ने टॉप किया है. वहीं देश भर में नोएडा 16वें स्थान पर है. नोएडा रिजन का पास प्रतिशत 80.27 प्रतिशत है. वहीं प्रयागराज 92.55 प्रतिशत के साथ 17वें स्थान पर है.
इस साल ऐसा रहा रिजल्ट
बता दें कि सीबीएसई का 12वीं कक्षा का परिणाम 87.98 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले साल की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत 0.65 प्रतिशत बढ़ा है. 12वीं के रिजल्ट में 91 प्रतिशत से अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हैं. लड़कों के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों की संख्या 6.4 प्रतिशत अधिक है. वहीं सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजों में 24,000 से अधिक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 1.16 लाख से ज्यादा है.
ADVERTISEMENT