UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. बोर्ड ने बताया कि अगले चरण यानी दस्तावेज सत्यापन तथा शारीरिक परीक्षण के लिए चयनित अभ्यार्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी गई है. इस परीक्षा में कुल 34 लाख 60 हजार उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन केवल 1 लाख 74 हजार 316 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. इन उम्मीदवारों को अब शारीरिक परीक्षा (Physical Test) के लिए बुलाया जाएगा. खबर में आगे आप यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट का कटऑफ देखिए.
ADVERTISEMENT
क्या रहा इस बार कट ऑफ?
बोर्ड की आधिकारिक सूचना की अनुसार, जनरल वर्ग के लिए 214.04644, ओबीसी वर्ग के लिए 198.99599, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के लिए 187.31758, अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों के लिए यह 178.04955, अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए 146.73835, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित कोटे के लिए 75.96059 और भूतपूर्व सैनिक कोटे के लिए कट-ऑफ 100.44128 रहा.
महिला श्रेणी में क्या रहा कट ऑफ?
महिला श्रेणी में जनरल वर्ग के लिए 203.90, ओबीसी वर्ग के लिए 189.39, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS) के लिए 180.23758, अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों के लिए यह 169.31, अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 136.02 रहा.
कब होगा फिजिकल टेस्ट?
उम्मीदवारों के अभिलेखों की समीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा (DV/PST) दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी. इसके बाद, शारीरिक परीक्षा (Physical) जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते से प्रारंभ होगी.अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा. गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन अगस्त के महीने में 23, 24 और 25 तथा 30 और 31 अगस्त को किया गया था.
ADVERTISEMENT