यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित होने बाद सामने आया CM योगी का पहला रिएक्शन

यूपी तक

• 04:23 PM • 21 Nov 2024

UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी तब आई जब गुरुवार को यूपी पुलिस सिपाही बरती का परिणाम घोषित कर दिया गया.

योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ

follow google news

UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी तब आई जब गुरुवार को यूपी पुलिस सिपाही बरती का परिणाम घोषित कर दिया गया. लाखों युवा इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार आज परिणाम घोषित हो गया. मालूम हो कि 23, 24, 25 और 30 अगस्त 2024 को यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा कराई गई थी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित करने के बाद अब इसको लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने बधाई दी है. 

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने X पर कहा, "उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित @Uppolice में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई! आप सभी परीक्षा के आगामी चरणों की तैयारी पूर्ण तत्परता के साथ करेंगे, इस विश्वास के साथ मेरी मंगलकामनाएं!"

 

 

उन्होंने आगे कहा, "पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए हैं. आरक्षण नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर निर्धारित पदों के सापेक्ष लगभग ढाई गुना अधिक यानी कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए अर्ह घोषित किया है. सफलतापूर्वक परीक्षा को संपन्न कराने हेतु बोर्ड के पदाधिकारियों को बधाई एवं अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं!"

बकौल सीएम योगी, "परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भी मदद ली गई. नकल माफिया और सॉल्वर गैंग को पूरी तरह विफल करते हुए मल्टी-लेयर पैकेजिंग और गोपनीय चिह्नों से प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई. सख्त व्यवस्था और पारदर्शी प्रबंधन से नया उत्तर प्रदेश निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा है."

कब होगा फिजिकल टेस्ट?

उम्मीदवारों के अभिलेखों की समीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा (DV/PST) दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी. इसके बाद, शारीरिक परीक्षा (Physical) जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते से प्रारंभ होगी.अभ्यर्थियों के अंकों का संपूर्ण विवरण भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रकाशित किया जाएगा. गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन अगस्त के महीने में 23, 24 और 25 तथा 30 और 31 अगस्त को किया गया था. 
 

    follow whatsapp