UP By-Election 2024: यूपी की इन 3 सीटों पर दोबारा चुनाव कराने की मांग! सपा ने ये क्या कह दिया

यूपी तक

21 Nov 2024 (अपडेटेड: 21 Nov 2024, 02:33 PM)

UP By-Election 2024: अब जब उपचुनावों की वोटिंग हो चुकी है और सभी को 23 नवंबर के दिन आने वाले परिणामों का इंतजार है तो समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ी मांग कर दी गई है.

UP By-Election 2024

UP By-Election 2024

follow google news

UP News: कल यानी 20 नवंबर के दिन उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान हुआ. वोटिंग के दौरान कई सीटों पर समाजवादी पार्टी और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से प्रशासन पर धांधली के आरोप लगाए गए. दूसरी तरफ भाजपा भी सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाती रही. अब जब वोटिंग हो चुकी है और सभी को 23 नवंबर के दिन आने वाले चुनावी परिणामों का इंतजार है तो समाजवादी पार्टी की तरफ से बड़ी मांग कर दी गई है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ में चुनाव रद्द करवाकर दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की है. सपा की तरफ से कहा गया है कि वोटिंग के दौरान सारी मर्यादाएं ताक पर रखी गईं हैं. 

रामगोपाल यादव ने की बड़ी मांग

समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर फिर से चुनाव करवाए जाने की मांग की है. रामगोपाल यादव ने कहा, यह उपचुनाव समाजवादी और पुलिस प्रशासन-अधिकारियों के बीच का चुनाव था. 

रामगोपाल यादव ने आगे कहा,
 

इस उपचुनाव में प्रशासन ने नंगा नाच किया है. उपचुनाव में सारी मर्यादाएं ताक पर रखी गई हैं. फिर ये चुनाव करवाए गए हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी की मांग है कि तीनों सीटों पर चुनाव रद्द किए जाए और इन सीटों पर फिर से चुनाव करवाए जाए.

इन सीटों पर हुए थे उपचुनाव 

आपको बता दें कि कल यानी 20 नवंबर के दिन यूपी की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट शामिल थी. आने वाली 23 नवंबर के दिन चुनाव परिणाम सामने आएगा.

    follow whatsapp