करहल एग्जिट पोल: भाजपा के अनुजेश या सपा के तेजप्रताप...जानें वोटिंग के बाद यहां किसका पलड़ा भारी

पुष्पेंद्र सिंह

20 Nov 2024 (अपडेटेड: 20 Nov 2024, 05:59 PM)

UP News: करहल में मतदान खत्म हो गया है तो UP Tak ने मैनपुरी के वरिष्ठ पत्रकारों से बात की और जाना कि करहल सीट में इस बार क्या भाजपा सपा को हराकर बड़ा सियासी झटका दे पाएगी या फिर यहां सपा का दबदबा बरकरार रहेगा?

Karhal exit poll

Karhal exit poll

follow google news

Karhal Exit Poll: मैनपुरी की करहल सीट पर हुए उपचुनाव पर सभी की नजर है. दरअसल ये सीट खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने छोड़ी थी. अब यहां से अखिलेश ने यादव परिवार के सदस्य तेजप्रताप सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. दूसरी तरफ इस सीट से भाजपा ने अखिलेश के ही बहनोई और मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुजेश यादव को मैदान में उतारा है. ऐसे में यहां यादव परिवार के दो सदस्य ही आमने-सामने सियासी मैदान में उतर गए हैं.

यह भी पढ़ें...

अब जब करहल में मतदान खत्म हो गया है तो UP Tak ने मैनपुरी के वरिष्ठ पत्रकारों से बात की और जाना कि करहल सीट में इस बार क्या भाजपा, सपा को हराकर बड़ा सियासी झटका दे पाएगी या फिर यहां सपा का दबदबा बरकरार रहेगा? 

पत्रकारों ने ये बताया

पत्रकार विमल चतुर्वेदी का कहना है कि यहां सपा उम्मीदवार आगे दिख रहे हैं. लेकिन अगर घोसी यादवों ने अपना मन बनाया तो अनुजेश यादव को भी जीत मिल सकती है. विमल चतुर्वेदी ने कहा कि जब से सपा का गठन हुआ है, तभी से सपा यहां से विजयी रही है. मगर इस बार कुछ अलग दिखा है. अगर जनता का मन बदला, घोसी यादव का मन बदला तो अनुजेश यादव के साथ लोग जा सकते हैं और यहां भाजपा को जीत मिल सकती है.

पत्रकार मुकेश कुमार का कहना है कि इस बार यहां सपा मुश्किल में दिख रही है. अनुजेश यादव भी यादव परिवार से जुड़े हैं. भाजपा ने अच्छा उम्मीदवार उतारा है. मगर यहां सपा जमीनी स्तर पर काफी मजबूत है. इस बार यहां भाजपा टक्कर में तो है लेकिन आखिरी जीत यहां से सपा को ही मिल सकती है. इस बार सपा की जीत का मार्जिन कम हो सकता है. 

'अनुजेश भी यादव परिवार के दामाद'

पत्रकार दीप कुमार ने बताया, अनुजेश भी सैफई परिवार के दामाद हैं. यादव परिवार के दामाद हैं. इस बार दोनों पार्टियों में यहां बराबर की टक्कर है. अनुजेश यादव ने यादव वोटर्स पर असर डाला है. इस बार यहां का मामला टक्कर का है. 

पत्रकार चंद्रजीत का भी कहना है कि इस बार यादव वोट भी अनुजेश की वजह से भाजपा को मिला है. अगर यहां से सपा विजयी भी होती है तो इस बार उसकी जीत का मार्जिन कम रहने वाला है. 

2022 में ये रहा था चुनावी परिणाम

साल 2022 विधानसभा चुनाव में यहां से सपा चीफ अखलिश यादव ने जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रहे थे.

आपको ये भी बता दें कि अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद उन्होंने ये सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

    follow whatsapp