1000 लोगों को बुला रहा हूं.... वोटिंग के बीच 'पंडित त्रिपाठी' इंस्पेक्टर से भिड़ गए लालजी वर्मा

यूपी तक

20 Nov 2024 (अपडेटेड: 20 Nov 2024, 01:02 PM)

Katehari UpChunav 2024 Voting : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान किया जा रहा है.

Katehari UpChunav 2024 Voting

Katehari UpChunav 2024 Voting

follow google news

Katehari UpChunav 2024 Voting : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान किया जा रहा है. यूपी के जिन नौ सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें अम्बेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा भी शामिल है. कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी है. सुबह 11 बजे तक 24.27 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं, सपा ने कटेहरी विधानसभा के बूथ संख्या 65 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है. अम्बेडकर नगर  से सपा सांसद लाल जी वर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो पुलिसकर्मी से मतदान रोकने को लेकर शिकायत कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

सपा सांसद ने की शिकायत

कटेहरी के एक मतदान केंद्र पर पहुंच सपा सांसद लाल जी वर्मा एक पुलिस कर्मी से मतदान रोकने को लेकर शिकायत करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सपा सांसद ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, 'यहां मतदान रोकने का काम मत करना. एक हज़ार लोगों को भी बुलवा रहा हूं. हम चाहते हैं यहां शांतिपू्र्व वोट पड़ जाए अगर आप ऐसा नहीं होने देना चाहते तो हम भी फिर सड़क पर आ जाएंगे. अगर आप लोगों को मतदान करने से रोंकेगे तो ठीक नहीं होगा. मुझे ये शिकायत मिल रही है की यहां पर मतदाता जो इधर से आ रहे हैं उनको मतदान केंद्र पर जाने से रोकने का काम पंडित त्रिपाठी इंस्पेक्टर द्वारा किया जा रहा है.  शिकायत के बाद ही मैं यहां आया हूं.' 

लालजी वर्मा ने आगे कहा कि, 'मैं आपके माध्यम से जिला प्रशासन से निवेदन करना चाहता हूं कि पुलिस का काम है, सुरक्षा व्यवस्था का बनाए रखान. पुलिस का काम है किसी मतदाता को रोकने का नहीं है. अगर मतदाता को रोका जाएगा तो निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी के लोग निकल कर इसका विरोध करेंगे.'

कटेहरी में जारी है मतदान

बता दें कि कटेहरी विधानसभा में करीब 4 लाख मतदाता हैं, जो अपने विधायक को चुनेंगे. यहां सुबह सात बजे से ही मतदान जारी है. कटेहरी से समाजवादी पार्टी के लालजी वर्मा विधायक थे, जो अंबेडकरनगर से सांसद बने हैं. विधानसभा सीट खाली होने के बाद यहां चुनाव हो रहा है.

    follow whatsapp