UP में 9 सीटों पर वोटिंग से पहले मुस्लिम महिला वोटर्स के साथ शुरू हुआ खेल! बुर्के वाली बात आई सामने

आशीष श्रीवास्तव

19 Nov 2024 (अपडेटेड: 19 Nov 2024, 10:05 AM)

UP News: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान कल होना है. मगर इससे पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख सियासी पारा हाई कर दिया है.

UP By poll

UP By poll

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान कल होना है. मगर इससे पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख सियासी पारा हाई कर दिया है. दरअसल समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम महिला वोटर का नाम लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और बड़ी मांग की है. सपा ने मुस्लिम महिलाओं द्वारा बुर्क़ा /नक़ाब पहनकर वोट किए जाने पर पुलिस द्वारा चेकिंग किए जाने पर आपत्ति उठाई है. सपा की इस आपत्ति के बाद उत्तर प्रदेश का राजनीतिक पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें...

डरी हुई हैं मुस्लिम महिलाएं- सपा

समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा गया है कि मुस्लिम महिलाओं के बुर्का हटाने को लेकर वह डरी हुई हैं. इस डर की वजह से वह मतदान नहीं कर पाती हैं. सपा ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि पुलिस के पास मतदाता पहचान पत्र की जांच का अधिकार नहीं हो. पुलिस पहचान के लिए बुर्का-नकाब हटा लेती हैं, जिससे मुस्लिम महिलाएं डरी हुई हैं.

‘पुलिस के पास नहीं हो मतदाता पहचान पत्र का अधिकार’

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि पुलिस के पास मतदाता पहचान पत्र जांच करने के अधिकार नहीं हो. मुस्लिम वोटर पुलिस द्वारा नक़ाब हटाने को लेकर काफी भयभीत हैं. सपा का कहना है कि इससे मुस्लिम महिलाएं अपने मत अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाती और वह इसको लेकर डरी हुई हैं. 

इन सीटों पर होना है उपचुनाव

आपको बता दें कि कल यानी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद, फूलपुर,  कटेहरी, मझवा, खैर, सीसामऊ,  करहल विधानसभा सीट शामिल हैं.

    follow whatsapp