Uttar Pradesh By Election 2024 : समाजवादी पार्टी ने यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान को जोरों पर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज जिले की फूलपुर सीट पर प्रचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों पर तीखे हमले किए. अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब यह सरकार चलने वाली नहीं है और यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी भी खतरे में है.
ADVERTISEMENT
सपा प्रमुख ने कह दी बड़ी बात
चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने कहा कि, "महाराष्ट्र का जो भी परिणाम आए, लेकिन उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं बचने वाली है. जब से इन्हें पता है कि ये चुनाव हारने वाले तब से अधिकारी के माध्यम से भी डरा धमका रहे हैं."
उठाया छात्रों का मुद्दा
सपा सुप्रीमो ने प्रशासन पर भी डराने-धमकाने का आरोप लगाया. छात्रों के प्रदर्शन के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार इन्हें कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनके जज्बे को दबा नहीं पा रही. अखिलेश ने कहा कि वह छात्रों का समर्थन करते हैं और उनकी मांगें जायज हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की खराब नीतियों के चलते पढ़े-लिखे युवा विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षाओं के नॉर्मलाइजेशन की मांग पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया.
भाजपा पर जमकर हमला
अखिलेश यादव ने सरकार पर पेपर लीक की घटनाओं का आरोप लगाया और कहा कि इनके एजेंडे में नौकरी देना नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार खाद की कमी दूर नहीं कर पा रही और किसानों के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर चुनाव टालने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सचेत निर्णय था. उनका कहना है कि उपचुनाव ही नहीं, बल्कि भविष्य के चुनावों पर भी यह असर डालेगा. अखिलेश यादव ने बुलडोजर फैसले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की सराहना की और सपा की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी इस कार्रवाई की समर्थक नहीं है.
ADVERTISEMENT