कटेहरी एग्जिट पोल: वोटिंग खत्म होते ही पत्रकारों ने बताया यहां सपा-BJP में से किसका पलड़ा भारी

यूपी तक

21 Nov 2024 (अपडेटेड: 21 Nov 2024, 03:49 PM)

Katehari exit poll: कटेहरी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ है. यहां से भाजपा ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट दिया है. दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने अमित वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

katehari exit poll

katehari exit poll

follow google news

katehari Exit Poll: कटेहरी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ है. यहां से भाजपा ने धर्मराज निषाद को मैदान में उतारा है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा को टिकट दिया है. दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने अमित वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. 

यह भी पढ़ें...

अब जब कटेहरी में मतदान खत्म हो गया है तो UP Tak ने कटेहरी के वरिष्ठ पत्रकारों से बात की और जाना कि इस बार यहां की जनता के मन में क्या है और उसने किस पर भरोसा जताया है.

ये बोले पत्रकार

कटेहरी के वरिष्ठ पत्रकार अवनेश का कहना है कि यहां मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच ही है. यहां बसपा लड़ाई में नहीं है. यहां मुकाबले में समाजवादी पार्टी और भाजपा ही थे. दोनों ने एक-दूसरे को खूब टक्कर दी है.

वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश ने कहा, यहां सपा और भाजपा में ही लड़ाई है. ये कभी बसपा का इलाका था. मगर आज बसपा कार्यकर्ता भी नहीं दिखा. यहां हार-जीत का अंतर काफी कम रहने वाला है. दोनों में अच्छी टक्कर देखने को मिली है. 

वरिष्ठ पत्रकार अजित ने बताया, यहां सपा के पीडीए समीकरण की भाजपा ने अच्छी काट निकाली है. मगर दोनों ने अपने-अपने हिसाब और समीकरणों से चुनाव लड़ा. यहां बसपा टक्कर में नहीं दिखी. जो भी मुकाबला है वो भाजपा और सपा के बीच ही है.


 

    follow whatsapp