महाराष्ट्र में भी अखिलेश यादव की सपा लड़ रही है चुनाव, जानिए वहां कैसा है पार्टी का हाल

यूपी तक

23 Nov 2024 (अपडेटेड: 23 Nov 2024, 11:35 AM)

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का गठबंधन बीजेपी के गठबंधन से पिछड़ता नजर आ रहा है. अबतक के रुझानों के मुताबिक 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी आगे हैं.

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

follow google news

Samajwadi Party Maharashtra election result: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का गठबंधन बीजेपी के गठबंधन से पिछड़ता नजर आ रहा है. अबतक के रुझानों के मुताबिक 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी आगे हैं. सपा के कैंडिडेट सिर्फ करहल और सीसामऊ में आगे चल रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र चुनाव के लिए चल रही वोटों की गिनती से एक बड़ी खबर आई है. आपको बता दें कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी भी महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में है. महाराष्ट्र में सपा इंडिया गठबंधन के साथ है और उसे 2 सीटें मिली हैं. हालांकि सपा के कैंडिडेट कुछ अन्य सीटों पर भी 'फ्रेंडली फाइट' में उतरे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें...

अब सवाल यह है कि यूपी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही सपा का महाराष्ट्र में क्या हाल है? फिलहाल गठबंधन के तहत मिली 2 सीटों पर सपा के कैंडिडेट महाराष्ट्र में आगे चल रहे हैं. 

इन 2 सीटों पर आगे है सपा

समाजवादी पार्टी भिवंडी ईस्ट और मानखुर्द शिवाजी नगर से आगे चल रही है. भिवंडी ईस्ट में 6 राउंड की गिनती के बाद सपा के रईस कसम शेख 23 हजार 683 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर दूसरे नंबर पर शिवसेना के प्रत्याशी संतोष शेट्टी हैं. इसी तरह मानखुद शिवाजी नगर से सपा प्रत्याशी अबू असीम आजमी 3896 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां दूसरे नंबर पर AIMIM के अतीक अहमद खान हैं. इस सीट पर 8 राउंड वोटों की गिनती हुई है. 

सपा महाराष्ट्र में इन सीटों पर लड़ रही चुनाव

भिवंडी ईस्ट
भिवंडी वेस्ट
तुलजापुर
परांदा 
औरंगाबाद ईस्ट
मालेगांव सेंट्रल
धुले

सपा के समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र चुनाव में प्रभारी बनाए गए मणेंद्र मिश्रा मशाल ने प्रदेश में पार्टी के प्रदर्शन को अखिलेश यादव की लोकप्रियता से जोड़ा है. मणेंद्र मिश्रा ने यूपी Tak के साथ बातचीत में कहा कि उत्तर भारतीयों में अखिलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ रही है. इसलिए ऐसी असाधारण परिस्थितियों में भी उनकी पार्टी 2 सीटों पर जीतती दिख रही है और एक सीट पर मजबूती से लड़ रही है. 

महाराष्ट्र में महायुति के सामने महाविकास अघाड़ी पिछड़ी

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर अबतक के रुझान इंडिया गठबंधन की महाविकास अघाड़ी के लिए अच्छे नहीं दिखे हैं. बीजेपी के गठबंधन वाली महायुति को रुझानों में प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार वह 288 विधानसभा सीट में से 214 पर आगे है. विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के उम्मीदवार सिर्फ 54 सीट पर आगे हैं.

    follow whatsapp