Milkipur By Election : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हाल में हुए उपचुनाव के अब नतीजें भी सामने आ गए हैं. वहीं यूपी में अब जल्द ही एक और उपचुनाव का एलान हो सकता है. अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा में भी उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उपचुनाव को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है, जिससे यहां उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया है.
ADVERTISEMENT
मिल्कीपुर में चुनाव का रास्ता साफ
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने बाबा गोरखनाथ द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे अब चुनाव कराने में किसी प्रकार की बाधा नहीं रह गई है. इस फैसले के बाद, चुनाव आयोग से जल्द ही उपचुनाव की तिथि घोषित किए जाने की उम्मीद है. इससे पहले प्रदेश में हुए उपचुनाव में, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव नहीं हो पाया था क्योंकि पूर्व बीजेपी विधायक बाबा गोरखनाथ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसे देखते हुए, चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तिथि घोषित नहीं की थी. बाबा गोरखनाथ की याचिका में समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के निर्वाचन को चुनौती दी गई थी, जिन्होंने 2022 में मिल्कीपुर सीट पर जीत हासिल की थी. गोरखनाथ ने याचिका में कई विसंगतियों का हवाला दिया था.
यहां होगी कांटे की लड़ाई
इस साल, अवधेश प्रसाद के अयोध्या लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी. अब जबकि याचिका खारिज हो चुकी है और अब पूरे झेत्र में जल्दही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती हुई दिखेगी. बता दें कि हाल के उपचुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से 7 पर जीतका परचम लहराया है , जबकि सपा को केवल 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा. इसे 2027 के विधानसभा चुनाव के पहले का सेमीफाइनल भी माना जा रहा था, जिस कारण से सभी प्रमुख दलों ने पूरी ताकत लगाई थी. अब मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव के लिए दोनों दलों में जोरदार तैयारी की संभावना है.
ADVERTISEMENT