Sisamau by-poll: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इनमें सीसामऊ सीट पर सबकी नजर लगी हुई है. यह सीट सपा के विधायक इरफान सोलंकी को मिली सजा के बाद खाली हुई है. सपा ने यहां से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है. यहां पिछले 28 सालों से कमल नहीं खिला है, यानी भाजपा की यहां जीत नहीं हुई है. आखिरी बार 1996 में यहां कमल खिला था, तब भाजपा के प्रत्याशी राकेश सोनकर जीते थे.
ADVERTISEMENT
सीसामऊ सीट पर उपचुनाव का जायजा लेने के लिए यूपी Tak की टीम मैदान में है. शनिवार को इस सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ रोड शो किया है. इस रोड शो में अच्छी खासी संख्या में भीड़ उम़ड़ी थी. इस बीच यूपी Tak के एडिटर कुमार अभिषेक ने सीसामऊ सीट पर पत्रकारों से बातचीत की है. पत्रकारों ने इस सीट को लेकर अपना आकलन पेश किया है. इसे यहां नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
सीसामऊ सीट का सियासी इतिहास
पिछले विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट से सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी ने जीत हासिल की थी. इरफान सोलंकी ने 69,163 वोट हासिल किए थे और भाजपा प्रत्याशी सलिल विश्नोई को 66,897 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी सुहेल अहमद 5,616 वोटों पर सिमट गए थे. साल 2017 और 2012 में भी इस सीट से सपा प्रत्याशी इरफान सोलंकी जीते ही थे. वहीं, साल 2007 और 2002 में कांग्रेस प्रत्याशी संजीव दरियाबादी जीते थे. इससे पहले 1996, 1993,1991 में लगातार बीजेपी के प्रत्याशी राकेश सोनकर यहां से जीते थे.
बता दें कि यहां कुल लगभग 2 लाख 70 हजार वोटर हैं. इनमें मुस्लिम करीब 1 लाख हैं और ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के लगभग 60-60 हजार वोटर हैं. इस सीट पर मुस्लिम, ब्राह्मण और दलित वोटर मुख्य भूमिका निभाते हैं.
ADVERTISEMENT