यूपी उपचुनाव : मायावती और आकाश आनंद ने क्यों बनाई प्रचार से दूरी? जमीन से स्टार प्रचारक भी गायब

आशीष श्रीवास्तव

13 Nov 2024 (अपडेटेड: 13 Nov 2024, 07:39 PM)

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सूबे में सियासी बिसात बिछ चुकी है. वहीं सभी राजनीतिक दल चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है.

बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और पार्टी की मुखिया मायावती

बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और पार्टी की मुखिया मायावती

follow google news

UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में कुल 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सूबे में सियासी बिसात बिछ चुकी है. वहीं सभी राजनीतिक दल चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है. ऐसा पहली बार है कि उपचुनाव में बीएसपी ने अपने प्रत्याशी उतारे है.  सभी 9 सीटों पर उपचुनाव है सपा और भाजपा दोनों जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी में सन्नाटा छाया हुआ है. चुनाव प्रचार में बीएसपी के कोई दिग्गज नेता अभी तक नहीं देखे गए हैं.

यह भी पढ़ें...

यूपी उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारक बीएसपी की मायावती सहित नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं. अभी तक जमीन पर पार्टी का कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया है. 

सभी सीटों पर लड़ रही है पार्टी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 सीटों पर उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने अपने सारे प्रत्याशी उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी के सामने समाजवादी पार्टी बीजेपी और आजाद समाज पार्टी मौजूद है. बाकी सभी दल मजबूती से प्रचार प्रसार में लगे हैं लेकिन बीएसपी दूर तक नजर नहीं आ रही है. ज्यादातर सीटों पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ही दिखाई दे रहे हैं. 

मायावती और आकाश आनंद ने बनाई चुनाव से दूरी

बहुजन समाज पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. उसे स्टार प्रचारक की लिस्ट में तीन दर्जन से ऊपर स्टार प्रचारक हैं. इस स्टार प्रचारकों की लिस्टा में बीएसपी के मायावती, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, नेशनल कोऑर्डिनेटर मुनकाद अली सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.  उपचुनाव में मतदान को अब केवल एक हफ्ते का समय बचा हुआ है, लेकिन बहुजन समाज पार्टी के कोई भी स्टार प्रचारक जमीन पर नहीं दिखाई दे रहा है. बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद चुनाव भी हरियाणा चुनाव के बाद से ही पार्टी के प्रचार से दूरी बना रखी है. 

सपा-भाजपा ने साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के नेता उदय वीर सिंह के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी कभी चुनाव नहीं लड़ती थी और इस बार चुनाव लड़ रही है. अब तक क्यों उनके स्टार प्रचारक मैदान में नहीं उतरे हैं...खैर इस बात का जवाब तो उन्हें ही देना है. इस बार समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीत रही है.  भाजपा के सहयोगी और योगी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर के मुताबिक, 'बहुजन समाज पार्टी के कुछ नेता जमीन पर दिखाई दे रहे हैं लेकिन वह जानते हैं कि बीजेपी जीतने वाली है. इस वजह से जमीन पर ज्यादा नहीं दिख रहे हैं. हो सकता है  यह भी एक कारण रहा हो. '

बसपा ने दी ये प्रतिक्रिया

वहीं अब तक चुनावी मैदान से स्टार प्रचारकों की दूरी पर बहुजन समाज पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बताया कि, 'वह लगातार प्रत्याशियों के लिए अंबेडकर नगर सहित मंझवा, कटेहरी में जमे हुए हैं और प्रचार प्रसार कर रहे हैं.  अन्य नेता जल्द ही शामिल होंगे.'

    follow whatsapp