UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के पहले सूबे का सियासी माहौल काफी गर्म है. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कानपुर के सिसामऊ विधानसभा सीट पर चुनावी रैली की. इस रैली में सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार और उसकी बुलडोजर नीति पर जमकर निशाना साधा. साथ ही सीसामऊ से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का भी नाम लेकर अखिलेश ने बड़ी बात कह दी.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने बुलडोजर पर कही ये बात
अखिलेश यादव ने अपनी रैली में कहा कि, 'सुप्रीम कोर्ट का अभी बुलडोजर पर जो फैसला आया है, वो इस सरकार के खिलाफ है. इस सरकार में बुलडोजर अन्याय का प्रतीक बन गया था. सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला सरकार के खिलाफ आया है, उसके लिए मैं न्यायालय को बधाई देता हूँ. जो घर तोड़ने मे विश्वास रखते हैं उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है.' सपा प्रमुख ने आगे कहा कि, 'ऐसे कम फैसले होते हैं जहाँ पर सरकार को जुर्माना देना पड़ता है. क्या कोई सोच सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर पच्चीस लाख का जुर्माना लगाया है. ना केवल जुर्माना लगाया है बल्कि ऐसे दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है, जिन्होंने बुलडोजर चला कर के किसी का घर तोड़ने का काम किया है. उनका बुलडोजर हमेशा हमेशा के लिए खड़ा हो जाएगा.'
बता दें कि बुलडोजर एक्शन पर सुनवाई करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिर्फ इसलिए घर नहीं गिराया जा सकता क्योंकि कोई व्यक्ति आरोपी है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि बुलडोजर एक्शन का मनमाना रवैया बर्दाश्त नही होगा. अधिकारी मनमाने तरीके से काम नहीं कर सकते.
इरफान सोलंकी को किया याद
सपा प्रमुख ने सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को लेकर कहा कि,' हमारे आपके पूर्व विधायक रिहा होकर के आपके बीच में आएंगे और जो पहले जिस तरीके से काम करते थे उसी तरीके से काम करेंगे.' इरफान सोलंकी और उनके भाई पर आरोप है कि उन्होंने कानपुर की एक महिला का घर जलाने की साजिश रची थी. इसी मामले में एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई थी. वहीं इस सीट पर अब उपचुनाव हो रहा है, जिसमें सपा की तरफ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उम्मीदवार बनाया गया है.
ADVERTISEMENT