Meerapur Byelection News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना टंहेड़ा गांव की है, जहां सोमवार शाम मुस्लिम समाज के बीच आयोजित एक नुक्कड़ सभा में विरोध देखा गया.
ADVERTISEMENT
इकरा हसन के कार्यक्रम में न पहुंचने पर भड़के लोग
सूत्रों के अनुसार, सपा नेता इकरा हसन को टंहेड़ा गांव में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करना था. खबर के अनुसार, तबीयत खराब होने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाईं. इस पर वहां मौजूद लोगों ने नाराजगी जताते हुए सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया. विरोध के समय सुम्बुल राणा भी कार्यक्रम में मौजूद नहीं थीं, जिससे असंतोष और बढ़ गया.
सपा नेता ने दिया ये बयान
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुजफ्फरनगर के सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि इकरा हसन की तबीयत खराब होने के कारण वे सभा में शामिल नहीं हो सकीं. उन्होंने बताया कि यह विरोध पार्टी या प्रत्याशी के खिलाफ नहीं था, बल्कि इकरा हसन की अनुपस्थिति के कारण हुआ.
टंहेड़ा गांव के लोगों ने क्या कहा?
टंहेड़ा गांव के लोगों का कहना है कि वे केवल इकरा हसन को सुनने के लिए इस सभा में पहुंचे थे. हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि मुस्लिम समाज के अधिकतर वोट असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जाएंगे. यह दर्शाता है कि इस क्षेत्र में सपा के लिए चुनावी स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है. आपको बता दें कि मीरापुर उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन, बहुजन समाज पार्टी के शाहनजर, समाजवादी पार्टी की सुम्बुल राणा और एआईएमआईएम से अरशद राणा के साथ-साथ एनडीए से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल मैदान में हैं. इस चुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा और रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल के बीच की सीधी सीधी टक्कर होना बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT