मीरापुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा के ससुर कादिर की कार क्यों हुई जब्त? वजह कर देगी हैरान

यूपी तक

• 08:40 AM • 13 Nov 2024

Meerapur Byelection: मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार सुंबुल राणा के ससुर और पूर्व सांसद कादिर राणा की कार को मंगलवार को निर्धारित मानक से बड़ा झंडा लगाने के आरोप में जब्त कर लिया गया.

कादिर राणा.

कादिर राणा.

follow google news

Meerapur Byelection: मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार सुंबुल राणा के ससुर और पूर्व सांसद कादिर राणा की कार को मंगलवार को निर्धारित मानक से बड़ा झंडा लगाने के आरोप में जब्त कर लिया गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर ने यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता की कार को जब्त कर लिया है, क्योंकि कार पर पार्टी का झंडा मानक के विपरीत बड़ा पाया गया था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि पुलिस ने अभी तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. 

यह भी पढ़ें...

इस बीच, मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत कर आरोप लगाया है कि पुलिस भाजपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में मतदाताओं पर दबाव बना रही है. 

 

 

गौरतलब है कि इससे पहले कादिर राणा समेत 24 लोगों के खिलाफ सोमवार को पंचायत भवन में चुनावी बैठक आयोजित करने के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. मालूम हो कि मीरापुर में उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

    follow whatsapp