प्रयागराज में UPPSC के परीक्षार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठी, सड़क पर बैठे छात्र

पंकज श्रीवास्तव

11 Nov 2024 (अपडेटेड: 11 Nov 2024, 03:31 PM)

UPPSC Exam Candidates Protes :  प्रयागराज में यूपीपीसीएस परीक्षा को एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया.

UPPSC Exam Candidates Protest

UPPSC Exam Candidates Protest

follow google news

UPPSC Exam Candidates Protest :  प्रयागराज में यूपीपीसीएस परीक्षा को एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. लोक सेवा आयोग के सामने अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है और इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई. पुलिस के बैरिकेड्स को फांदते हुए छात्र आयोग के दफ्तर के बाहर पहुंच गए. वहीं पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठी चलाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया है.

यह भी पढ़ें...

परीक्षार्थियों का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर छात्रों का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि, 'युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है. इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जो जब माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैं, नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं.  हम युवाओं के साथ हैं.'

यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के फैसले के विरोध में प्रतियोगी अभ्यार्थियों प्रदर्शन कर रहे हैं.  हजारों की संख्या में अभ्यार्थी सोमवार को  प्रयागराज के लोक सेवा आयोग चौराहे पर एकत्रित हो गए और जोरदार नारेबाजी की. गुस्साए छात्रों ने पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ दी, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई. 

छात्र नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि परीक्षा एक दिन में एक शिफ्ट में ही आयोजित की जाए.  छात्रों का कहना है कि जब तक आयोग उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं देता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि पीसीएस प्री 2024 परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है, जबकि आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होनी है.  

    follow whatsapp