CM Yogi & Keshav Prasad Muarya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कानपुर की जनसभा में एक बार फिर 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दोहराया. मगर दूसरी तरफ सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के इस नारे पर अपनी अलग ही प्रतिक्रिया दी. मंझवा उपचुनाव के प्रचार के बाद यूपी Tak से खास बात करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के बंटेंगे तो कटेंगे नारे पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि मुख्यमंत्री ने यह बात किस संदर्भ में कही है. इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन नारा जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है 'सबका साथ सबका विकास'और "एक हैं तो सेफ हैं" यही नारा उनका नारा है. साफ तौर पर केशव मौर्य ने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाइन से अलग कर लिया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज है कि क्या सीएम योगी और उनके बीच सब कुछ ठीक है या नहीं. सियासी जानकार यह कह रहे हैं कि एक तरफ सीएम योगी के इस नारे की महाराष्ट्र चुनाव में खूब चर्चा है और वहां के कई बड़े नेताओं ने इसका समर्थन किया है. वहीं, दूसरी तरफ सीएम योगी के साथी केशव मौर्य इस नारे पर अपना बयान देने से बच रहे हैं. ऐसे में चर्चा दोनों नेताओं के संबंध को लेकर फिर चल उठी है. अब आने वाले दिनों में देखना यह दिलचस्प होगा कि दोनों नेता किस प्रकार से आपस में अपना समन्वय बिठाते हैं.
झांसी हादसे पर केशव मौर्य ने ये कहा
झांसी अस्पताल में बच्चों की मौत को अत्यंत दुखद बताते हुए केशव मौर्य ने कहा कि इस घटना ने अंदर तक झकझोर के रख दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कोई लापरवाही या गलती पाई गई, तो सरकार किसी को बख्शने नहीं जा रही है. केशव मौर्य के मुताबिक, तीन स्तरीय जांच झांसी के इस मामले पर चल रही है और रिपोर्ट के बाद कड़ी कार्रवाई होगी.
यूपीपीसीएस और रो/एआरओ की परीक्षा को लेकर मचे बवाल के बाद केशव मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा कभी छात्रों के नुकसान की नहीं थी, छात्रों की मांगों को मान लिया गया है. उनका समाधान कर लिया गया है और जल्द ही अब RO और ARO के परीक्षार्थियों की मांगें भी मान ली जाएंगीं.
ADVERTISEMENT