'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...', केशव प्रसाद मौर्य का नाम लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

यूपी तक

15 Nov 2024 (अपडेटेड: 15 Nov 2024, 07:22 PM)

Uttar Pradesh By Election 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाली उपचुनाव के पहले सूबे का सियासी महौल काफी गर्म हो रहा है.

अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला (फाइल फोटो)

अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला (फाइल फोटो)

follow google news

Uttar Pradesh By Election 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाली उपचुनाव के पहले सूबे का सियासी महौल काफी गर्म हो रहा है. चुनाव प्रचार में नेताओं द्वारा एक दूसरे पर जमकर सियासी तीर चलाए जा रहे हैं. वहीं आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव का बड़ा बयान

अखिलेश यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी गिराना चाहते हैं और इसके लिए सुरंग खोदी जा रही है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उन्हें बताया कि लखनऊ में एक बड़े मंत्री की सभा को लोगों की अनुपस्थिति के कारण रद्द कर दिया गया. सपा प्रमुख ने कहा कि 'सुनने में आ रहा है कि ये सभा ही कैंसिल नहीं कर रहे, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के जो मुख्यमंत्री हैं, उनकी कुर्सी गिराने के लिए के लिए सुरंग खोद रहे हैं.' अखिलेश ने इशारा किया कि डिप्टी सीएम न केवल सभाएं रद्द कर रहे हैं बल्कि मुख्यमंत्री की कुर्सी गिराने के लिए प्रयास कर रहे हैं.

मैनपुरी में आयोजित एक रैली में अखिलेश यादव ने 'बंटोगे तो कटोगे' नारे पर भी निशाना साधा.. उन्होंने कहा कि यह नारा काफी नकारात्मक है और इसे कोई स्वीकार नहीं करेगा.  भाजपा के लोग भी इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने भारत की सांस्कृतिक विविधता और सद्भाव पर जोर दिया और कहा कि यह देश 'गंगा-जमुनी' संस्कृति का प्रेमी है और यह कभी भी नकारात्मकता को स्वीकार नहीं करेगा.

केशव प्रसाद मौर्य ने भी साधा निशाना

इससे पहले मैनपुरी में एक रैली में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि,  'सपा प्रमुख अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं पर 'परिवार डेवलपमेंट एजेंसी' चलाते हैं.   अब मुझे विश्वास है कि पहले जिन मतदाताओं ने सपा को वोट दिया, अब वे ही साइकिल को पंचर करके सैफई के गैराज में भेज देंगे.'

    follow whatsapp