वोटिंग के बीच मीरापुर से RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल ने लगाए बड़े आरोप, बोलीं- मस्जिद-मदरसों में बाहरी…

संदीप सैनी

20 Nov 2024 (अपडेटेड: 20 Nov 2024, 10:06 AM)

UP News: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा उपचुनाव से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रालोद उम्मीदवार मिथलेश पाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

UP UpChunav

UP UpChunav

follow google news

UP News:  आज यानी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है. उपचुनावों में मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच ही माना जा रहा है. मगर मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी सभी 9 सीटों पर मैदान में उतरी है. 
इसी बीच मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा उपचुनाव से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां रालोद उम्मीदवार मिथलेश पाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी मिथलेश पाल का आरोप है कि मीरापुर में फर्जी वोटिंग करवाई जा रही है और भारी संख्या में लोग मस्जिद और मदरसों में ठहरे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें...

मिथलेश पाल ने लगाए गंभीर आरोप

मीरापुर से एनडीए गठबंधन में शामिल जयंत चौधरी की आरएलडी से प्रत्याशी मिथलेश पाल ने वोटिंग के समय मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने फर्जी वोटिंग और पुलिस पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, यहां बाहर से लोग बुलाए गए हैं. बाहर के लोग मदरसों और मस्जिदों में ठहरे हुए हैं.

मिथलेश पाल ने कहा, पुलिस हमारे लोगों को भगा रही है और दूसरे लोगों का सहयोग कर रही है. फर्जी वोटिंग करवाई जा रही है. पुलिस बुर्के को नहीं देख रही है. 

मीरापुर सीट पर भाजपा-सपा और चंद्रशेखर की भी नजर

मीरापुर सीट में हो रहा उपचुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें दो नई पार्टियों ने भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआइएमआइएम इस सीट पर प्रमुखता से मुकाबला कर रही हैं. इसके साथ ही, भारतीय समाज पार्टी (बीएसपी) ने भी अपने मुस्लिम उम्मीदवार को यहाँ से उतारा है. दूसरी तरफ भाजपा के साथ मिलकर रालोद ने यहां अपनी पूरी ताकत लगाई है तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने भी यहां रोड शो किया है.

आपको बता दें कि इस सीट पर मुस्लिम आबादी का बड़ा हिस्सा है. यहां लगभग 40% मुस्लिम जनसंख्या है. मगर यहां जाट, गुर्जर, पाल, और त्यागी बिरादरी के वोट भी हार-जीत को प्रभावित कर सकते हैं. बीजेपी और आरएलडी के समर्थन के लिए जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयंत चौधरी ने प्रचार किया है तो वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद  ने भी यहां जोरदार प्रचार किया है.

आज इन सीटों पर हो रही वोटिंग 

आपको बता दें कि आज उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर मतदान चल रहा है, उसमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट शामिल हैं. 

    follow whatsapp