UP By-poll Ground Report: वोटिंग से पहले जानिए 9 में से वो कौन सी सीट हैं जहां अखिलेश ने फंसाया चुनाव?

यूपी तक

19 Nov 2024 (अपडेटेड: 19 Nov 2024, 11:01 AM)

UP News: कल यूपी की कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद, फूलपुर,  कटेहरी, मझवा, खैर, सीसामऊ और  करहल विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. इसी बीच हम आपको उन सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अखिलेश यादव ने अपनी रणनीति की वजह से चुनाव को फंसा दिया है.

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

follow google news

UP News: कल यानी 20 नवंबर के दिन उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. माना जा रहा है कि ये उपचुनाव 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल है. सपा चीफ अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. काफी रणनीति और समीकरण के बाद सपा-भाजपा और बसपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों का चयन किया है और चुनावी रणभूमि में अपने उम्मीदवारों को उतारा है. 

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि कल यूपी की कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद, फूलपुर,  कटेहरी, मझवा, खैर, सीसामऊ और  करहल विधानसभा सीट पर चुनाव होना है. इसी बीच हम आपको उन सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अखिलेश यादव ने अपनी रणनीति की वजह से चुनाव को फंसा दिया है.

मीरापुर सीट पर अखिलेश की नजर

मीरापुर विधानसभा सीट पर खुद जयंत चौधरी ने रोड शो किया. इसके बाद सपा चीफ अखिलेश यादव भी यहां रोड शो करने मैदान में आए. दूसरी तरफ आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का उम्मीदवार भी यहां मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है. 

सीसामऊ सीट पर सपा की खास रणनीति

सीसामऊ सीट पर भी अखिलेश यादव ने रोड शो किया है. यहां सपा उम्मीदवार ने डोर टू डोर रोड शो किया है. दूसरी तरफ यहां भाजपा भी समीकरण और पूरी रणनीति साध कर चुनाव में उतरी है. 

करहल सीट बनी काफी रोचक

करहल में इस बार यादव बनाम यादव है. यहां यादव परिवार के ही दो सदस्य आमने-सामने हैं. सपा ने तेजप्रताप यादव को मैदान में उतारा है तो वही भाजपा ने अखिलेश यादव के बहनोई और मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुजेश यादव को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां यादव बहुसंख्यक हैं. सपा-भाजपा, दोनों इस सीट पर अपनी ताकत लगा रहे हैं.

कटेहरी सीट पर सपा की नजर 

कटेहरी सीट भाजपा 1991 के बाद से कभी नहीं जीत पाई है. ये सीट पिछले काफी समय से सपा-बसपा के बीच ही आती-जाती रही है. इस बार भाजपा यहां पूरी ताकत लगा रही है तो वही अखिलेश ने भी इस सीट को जीतने के लिए खास रणनीति बनाई है. यहां बसपा भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. देखना ये होगा कि इस बार जनता क्या यहां से भाजपा का सूखा खत्म करती है?

मझवां सीट पर सपा की रणनीति

मझवां सीट पर सपा ने कभी जीत हासिल नहीं की है. ये सीट भाजपा के पास ज्यादा रही है. बसपा भी यहां से मजबूती से लड़ती है. इस बार सपा ने यहां अपनी पूरी ताकत लगाई है. अखिलेश यादव ने खुद इस सीट पर अपनी दिलचस्पी दिखाई है. देखिए ये पूरी वीडियो और जानिए अखिलेश ने कैसे फंसाई ये सीट और सपा की इन सीटों को लेकर क्या है रणनीति...

 

    follow whatsapp