UP News: आज उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. वोटिंग के बीच ही समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बात की है. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा को जनता हरा रही है. भाजपा के अपने लोग भी इन्हें हरा रहे हैं, इसलिए ये लोग बेइमानी पर उतारु हैं.
ADVERTISEMENT
क्या-क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा, दिल्ली और दोनों डिप्टी मुख्यमंत्री ही इनके खिलाफ हैं. ये इसलिए हिले हुए हैं क्योंकि इनका सिंहासन हिल रहा है. जो पुलिसवालें गड़बड़ी कर रहे हैं, उनके नाम और पदनाम इकट्ठे कर रहे हैं. उनके सबूत बना रहे हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. अखिलेश ने कहा, ‘इस चुनाव का परिणाम तो हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कल कोर्ट को फैसला इनके खिलाफ जाएगा.’
नौकरी जाएगी और इज्जत भी- अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, जो भी पुलिसकर्मी गड़बड़ी कर रहे हैं, सबकी नौकरी जाएगी. सभी का पीएफ और पेंशन भी जाएगी. इनकी समाज में इज्जत भी जाएगी. बेइमानी का ठप्पा लगाकर इनका जीवन बर्बाद हो जाएगा.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, मेरी बात मुख्य चुनाव आयुक्त से हुई है. उन्होंने बेइमानी करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी है. मीरापुर तक में तो लोगों का आईडी कार्ड तक छीन लिए गए हैं. मैं चुनाव आयोग को उन अधिकारियों के नाम अवश्य दूंगा. बता दें कि इस दौरान सपा मुखिया ने कुछ पुलिसकर्मियों के भी नाम लिए, जिनपर उन्होंने चुनावों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने साफ कहा कि सपा के वोटर्स को रोका जा रहा है. उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा.
भाजपा के वोटर्स भी भाजपा से नाराज- अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा के वोटर मतदान करने के लिए निकल ही नहीं रहे हैं. भाजपा के वोटर भी भाजपा से नाराज हैं. व्यापारी वर्ग भी भाजपा से परेशान है. अखिलेश ने कहा कि भाजपा का सिंहासन हिल रहा है. ये ज्यादा दिनों तक बचेगा नहीं.
गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है. आज जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं.
ADVERTISEMENT