Uttar Pradesh By Election 2024 : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वहीं मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर पुलिस द्वारा वोटरों को रोकने का आरोप लगाया है. सपा के आरोपों के बीच अखिलेश यादव ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने उन पुलिसकर्मियों ने नाम तक लिए और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने लिया इन अधिकारियों का नाम
उत्तर प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के बीच अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और बीजेपी पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले वो लोग हैं वे खुद गड़बड़ करा रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा प्रमुख ने कुंदरकी के थाना अध्यक्ष, मीरापुर पुलिस अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर का नाम लिया और कहा कि ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं.
प्रेम कॉन्फ्रेंस में भड़के सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, 'इस चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा, लेकिन कोर्ट का फैसला कल को इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ ही आएगा. मुझे उम्मीद है की चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.' अखिलेश ने कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गड़बड़ियों की वीडियो बनाने को कहा है. ये चुनाव तो समाजवादी पार्टी जीतेगी ही लेकिन अगर ये मामला कोर्ट में जाता है तो फिर ऐसे अधिकारी इन सबूतों के आधार पर दोषी साबित होंगे. अखिलेश ने कहा है कि ऐसा करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी.
ADVERTISEMENT