UP News: आज यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान हो रहा है. सपा और भाजपा मतदान में धांधली और गड़बड़ी के आरोप लेकर चुनाव आयोग के पास जा रही हैं और दोनों पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हाजी रिजवान ने मतदान के बीच ही चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कुंदरकी का चुनाव रद्द कराने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
सपा उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव को रद्द कर अब यहां का अगला चुनाव अर्धसैनिक बलों के साथ करवाया जाए. हाजी रिजवान ने आरोप लगाया है कि यहां सिर्फ एक वर्ग के लोगों को ही मतदान करने दिया जा रहा है तो वहीं दूसरे वर्ग के लोगों के ऊपर डंडे बरसाए जा रहे हैं.
सपा प्रत्याशी ने पत्र में ये लिखा
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इस पत्र में हाजी रिजवान ने लिखा, कुंदरकी में लोकतंत्र की जगह राजतंत्र की नीति से मतदान हुआ है. चुनाव में एक खास वर्ग को ही मतदान करने दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ दूसरे वर्ग के लोगों पर प्रशासन लाठी-डंडे बरसा रहा है और उनका उत्पीड़न कर रहा है.
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान ने लिखा, इस चुनाव को रद्द किया जाना चाहिए. यहां फिर से चुनाव करवाया जाना चाहिए और इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस को हटाकर चुनाव करवाने की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बलों को दी जानी चाहिए. इसी के साथ चुनाव में धांधली की वजह से समाजवादी पार्टी इस मतदान का बहिष्कार करती है.
आपको बता दें कि आज जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा सीट शामिल हैं.
ADVERTISEMENT