Uttar Pradesh By Election 2024 : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वहीं मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी ने कई सीटों पर पुलिस द्वारा वोटरों को रोकने का लगातारआरोप लगा रही है. इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वोटरों से बड़ी अपील कर दी है. अखिलेश ने ऐसे वोटरों से दोबारा जाकर मतदान करने की अपील की है कि जो वोट नहीं कर पाए हैं.
ADVERTISEMENT
सपा चीफ ने की ये बड़ी अपील
सपा प्रमुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, 'हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं. अत: आप बेख़ौफ़ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं. समय सीमा शाम के 5 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग चुके होंगे, उन सबको वोट डालने दिया जाएगा. इसीलिए आप 5 बजे तक जाकर लाइन में लगकर, वोट डालने के लिए घर से ज़रूर निकलें'
अब तक हुआ ये एक्शन
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश उपचुनाव के दौरान सीसामऊ और कुंदरकी जैसी सीटों पर भारी हंगामा देखने को मिला. कई स्थानों पर चुनावी गड़बड़ी की खबरें आईं. समाजवादी पार्टी (सपा) ने इन घटनाओं पर अपनी शिकायते दर्ज कराई. वहीं इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने त्वरित कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सात पुलिस अधिकारियों को उनके कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया है. इनमें से कानपुर के सीसामऊ इलाके में दो पुलिस अधिकारी निलंबित किये गये हैं. सीसामऊ क्षेत्र में बार-बार शिकायतों के बाद ये कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मुरादाबाद में तीन और मुजफ्फरनगर में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT