Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2024 ke Natije : यूपी उपचुनाव 2024 के लिए हुए उपचुनाव के लिए अब वोटिंग खत्म हो गई है. वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के रिजल्ट आने लगे हैं. मतदान खत्म होने के कुछ देर बाद विभिन्न मीडिया और रिसर्च संस्थान द्वारा यूपी उपचुनाव के लिए एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
क्या कहता है एग्जिट पोल
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को बढ़त दिख रही है. नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को 6 सीटें मिल सकती हैं तो वहीं सपा तीन सीटों पर आगे दिख रही है. गाजियाबाद में बीजेपी, फूलपुर में बीजेपी, खैर में बीजेपी, मीरापुर में आरएलडी, कटेहरी से बीजेपी जीत सकती है. वही करहल, सिसामऊ, मझवा में सपा को जीत मिल सकती है.
कितनी हुई है वोटिंग
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम के 6 बजे तक हुई. उत्तर प्रदेश की माझवां सीट पर शाम 5 बजे तक 50.41% वोट डाले गए. खैर विधानसभा सीट पर 40.35%, फूलपुर विधानसभा सीट पर 43.43%, कुंदरकी विधानसभा सीट पर 57.32%, करहल विधानसभा सीट पर 53.92%, कटेहरी विधानसभा सीट पर 56.69%, गाजियाबाद विधानसभा सीट पर 33.30%, सीसामऊ विधानसभा सीट पर 49.03% वोट डाले गए. बता दें कि इन चुनावों को आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की इन सीटों में से से गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और खैर पर बीजेपी जबकि मीरापुर पर रालोद ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा कुंदरकी, करहल, सीसामऊ, कटेहरी सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश उपचुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ADVERTISEMENT