Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में मौसम की गर्मी के साथ-साथ सियासी पारा भी अपने चरम पर पहुंचने लगा है. हालांकि गर्मी अभी अपने प्रचंड रूप में नहीं है पर सियासी हालात को देखें तो लोकसभा चुनाव के दौरान तामपान में बढोतरी जारी है. सियासी उठापटक के बीच इस लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी में एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. सपा में किस प्रत्याशी का टिकट कब कट जाए और उसके बाद फिर मिल जाए, इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता है. वहीं अब खबर आ रही है कि कन्नौज सीट से एक बार फिर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी बदल सकती है.
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने कही ये बात
कन्नौज लोकसभा सीट से सोमवार को ही अखिलेश यादव ने अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाने के एलान किया था लेकिन अब एक बार फिर से अखिलेश यादव के यहां से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गईं हैं. माना जा रहा है सपा अध्यक्ष नामांकन के आखिरी दिन 25 अप्रैल को अपना पर्चा दाखिल कर सकते हैं. वहीं कन्नौज से चुनाव लड़ने की खबरों के बीच अखिलेश यादव ने खुद इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कन्नौज से चुनाव लड़ने की कयास पर अखिलेश यादव ने कहा कि, 'नामांकन के वक्त पता चल जाएगा कौन लड़ेगा चुनाव.'
बुधवार को इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों पर कहा कि, 'आप सभी को नामांकन के पहले ही पता चल जाए वहां से कौन चुनाव लड़ रहा है. इस बार इंडिया जीतेगा और एनडीए हारेगा.'
सपा बदल सकती है उम्मीदवार
बता दें कि सपा ने हाल ही में कन्नौज से सैफई परिवार के सदस्य और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया था. तेज प्रताप पहले मैनपुरी सीट से सांसद रह चुके हैं. ऐसी चर्चा है कि अब कन्नौज से उनका टिकट कट सकता है. कहा जा रहा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. ये भी कहा जा रहा है कि सपा इसलिए इतने उम्मीदवार बदल रही है क्योंकि अखिलेश किसी भी सीट पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT