Atul Subhash Case: बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष केस पर हर किसी की नजर बनी हुई है. अतुल सुभाष का आखिरी नोट और आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसी बीच Jaunpur से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अतुल की पत्नी Nikita की मां और भाई यानी मृतक अतुल सुभाष की सास और साला देर रात ही अपने घर से फरार हो गए हैं.
ADVERTISEMENT
जौनपुर स्थित अपने 3 मंजिला घर में ताला लगाकर निकिता की मां Nisha Singhaniaऔर उसका भाई, दोनों फरार हो गए हैं. माना जा रहा है कि आज या कल में बेंगलुरु पुलिस की टीम जौनपुर मामले की जांच करने आ सकती है. ऐसे में अपनी गिरफ्तारी के डर से अतुल की सास और साले जौनपुर से फरार हो गए हैं.
बाइक पर बैठकर भागी अतुल के सास-साले
बता दें कि जौनपुर स्थित अपने घर से देर रात अचानक निकिता की मां निशा और उसका भाई बाहर आए. दोनों बाइक पर बैठे और चले गए. इस दौरान घर में ताला लगा दिया गया. मीडिया ने निशा सिंघानिया से पूछा भी कि वहां कहां जा रही हैं? मगर उन्होंने मीडिया के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. अब घर के गेट पर ताला लगा है. बता दें कि जौनपुर शहर कोतवाली से महज 100 कदम की दूरी पर खोवामंडी में निकिता का घर स्थित है.
बेंगलुरु में दर्ज है एफआईआर
बता दें कि अतुल सुभाष के भाई विकास ने बेंगलुरु में ही निकिता, सास निशा, अतुल के साले, निकिता के रिश्तेदार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. बेंगलुरु पुलिस (Atul Subhash Story) मामले की जांच कर रही है. जानकारी ये भी सामने आई है कि बेंगलुरु पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए जौनपुर के लिए निकल गई है. ऐसे में निकिता की मां और उसका भाई गिरफ्तारी के डर से घर से फरार हो गए हैं.
ADVERTISEMENT