UP News: जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट काटने जाने के बाद धनंजय कोई बड़ा सियासी फैसला ले सकते हैं. दरअसल पिछले दिनों धनंजय सिंह और बहुजन समाज पार्टी आमने-सामने आ गए थे. बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को जौनपुर से अपना प्रत्याशी बनाया था. मगर आखिरी समय में उनका टिकट कट गया था. बसपा का कहना था कि श्रीकला रेड्डी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था तो दूसरी तरफ धनंजय सिंह का कहना था कि बसपा ने ही टिकट काटा था. इसी बीच अब धनंजय सिंह एक बड़ा और अहम सियासी फैसला ले सकते हैं.
ADVERTISEMENT
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह भारतीय जनता पार्टी के साथ अपनी करीबी बढ़ा सकते हैं. बताया जा रहा है कि धनंजय सिंह भाजपा प्रत्याशी को अपना पूरा समर्थन दे सकते हैं या उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी भाजपा में शामिल भी हो सकती हैं.
सोशल मीडिया पर चौपाई लिखकर दिया बड़ा संदेश
दरअसल धनंजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर रामचरितमानस की चौपाई लिखी है. इस चौपाई से उन्होंने अपने समर्थकों को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. धनंजय के करीबियों का भी कहना है कि उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी भी जल्द भाजपा में शामिल हो सकती हैं. धनंजय सिंह के करीबियों का ये भी कहना है कि बहुत जल्द श्रीकला रेड्डी और धनंजय सिंह भाजपा के मंच पर दिख सकते हैं. फिलहाल धनंजय सिंह के समर्थकों को उनके ऐलान का इंतजार है. अभी तक बाहुबली नेता ने अपनी स्थिति साफ नहीं की है.
सोशल मीडिया पर धनंजय सिंह ने क्या कहा?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया X पर बाहुबली धनंजय सिंह ने श्रीरामचरितमानस की चौपाई पोस्ट करते हुए अपने समर्थकों को संदेश दिया है. उन्होंने लिखा कि, ‘राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है. मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं.
धनंजय सिंह ने संदेश देते हुए अपने समर्थकों के लिए आगे लिखा कि, आप तनिक भी निराश ना होइएगा , जल्द ही आप सभी के साथ बैठकर सही फैसला लिया जाएगा जो जनमानस निहित होगा. हम आज अपने आराध्य प्रभु श्रीराम को स्मरण करते हुए प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें जनता के हित में फैसला लेने की ताकत दे. कहते हैं ना होइहि सोइ जो राम रचि राखा.
राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है। मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं।
आप तनिक… pic.twitter.com/6k5UiruOvD
राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है। मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं।
आप तनिक… pic.twitter.com/6k5UiruOvD
राजनीति में उतार चढाव लगा रहता है लेकिन लोकतंत्र में जनता का अपार स्नेह व समर्थन ही एक राजनेता की ताकत होती है। मुझे मेरी जनता ने सदैव अपने हृदय से लगा कर रखा, भरोसा जताया है और मैं धनंजय कटिबद्ध हूं अपनी जनता के लिए कि मैं हर स्थिति परिस्थिति में उनके साथ खड़ा मिलूं।
आप तनिक… pic.twitter.com/6k5UiruOvD
ADVERTISEMENT