Exit Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के कितना करीब थे उस समय के एग्जिट पोल? जानिए

यूपी तक

• 05:30 PM • 31 May 2024

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 13 सीटों पर शनिवार, एक जून को वोटिंग होनी है. इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट शामिल हैं.

Voting for Lok Sabha elections

Voting for Lok Sabha elections

follow google news

Exit Polls 2024 Lok Sabha Chunav Result: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 13 सीटों पर शनिवार, एक जून को वोटिंग होनी है. इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) सीट शामिल हैं. सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पोलिंग के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ जाएंगे. 

यह भी पढ़ें...

आप यूपी Tak की वेबसाइट uptak.in पर एग्जिट पोल की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. यहां आपको इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अलावा सारे टॉप एग्जिट पोल मिलेंगे. UP Tak की वेबसाइट के अलावा आप शनिवार को शाम 6 बजे के बाद हमारे आधिकारिक यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@UPTakofficial पर भी एग्जिट पोल 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा आप हमारे ऑफिशल फेसबुक पेज https://www.facebook.com/uptakofficial और एक्स (पहले ट्विटर) https://x.com/UPTakOfficial पर भी एग्जिट पोल लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. 

यूपी की 80 सीटों के लिए 2019 के चुनाव के एग्जिट पोल सच के कितने करीब थे? 

ऐसा नहीं है कि चुनावी नतीजों से ठीक पहले जारी किए जाने वाले सभी एग्जिट पोल सही ही होते हैं. अक्सर हमने एग्जिट पोल को गलत होते हुए भी देखा है. लोकसभा चुनावों से पहले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में खासकर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए अधिकतर एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. ऐसे में आइए जानते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनावों में वोटिंग के बाद जो एग्जिट पोल आए थे, वे हकीकत यानी असल चुनावी नतीजों के कितना करीब थे. 

आजतक-एक्सिस माई इंडिया (Aaj Tak-Axis My India) ने बीजेपी को 62-68, सपा-बसपा को 10-16 और कांग्रेस गठबंधन को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.  टाइम्स नाऊ-वीएमआर (Times Now-VMR) एग्जिट पोल ने BJP प्लस को 55-58, सपा-बसपा को 18-20, कांग्रेस गठबंधन को 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. इंडिया टीवी सीएनएक्स (India TV-CNX) के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजपी प्लस को 50, सपा-बसपा गठबंधन 27 और कांग्रेस गठबंधन को 2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था.

ऐसे थे यूपी की 80 सीटों पर असल नतीजे

2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा नीत NDA ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस चुनाव को सपा और बसपा के महागठबंधन को 15 सीटें मिली थीं. बसपा को 10 और सपा को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस ने एकमात्र रायबरेली सीट पर जीत हासिल की थी.

    follow whatsapp