UP News: लोकसभा चुनावों के रण के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे और यहां समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच सिर्फ मुलाकात ही नहीं हुई बल्कि दोनों ने साथ में साझा प्रेम कॉन्फ्रेंस भी की और चुनाव संग्राम के दौरान तप रही उत्तर प्रदेश की राजनीति को और तपाने का काम कर दिया.
ADVERTISEMENT
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने का मुद्दा छेड़ दिया. उन्होंने एक बार फिर कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ, मोदी के लिए कांटा हैं. ऐसे में अगर भाजपा की सरकार आती है तो 2 से 3 महीने के अंदर सीएम योगी को हटा दिया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने बड़ा दावा भी कर दिया. उन्होंने बताया कि भाजपा को इस बार कितनी सीट मिलने जा रही हैं.
केजरीवाल ने किया ये दावा
सीएम केजरीवाल ने कहा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इनके लिए कांटा बन सकते हैं. इसलिए अब योगी को भी हटाने की तैयारी चल रही है. इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की इस बार 220 से भी कम सीटें आ रही हैं. इनकी सीट हर जगह कम हो रही हैं. केजरीवाल ने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार देश में नहीं बन रही है. इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
केजरीवाल ने आगे कहा, मैं चुनाव के सिलसिले में काफी जगह गया हूं. हरियाणा भी गया हूं. मैंने देखा है, इनकी हालत खराब है. इनकी काफी सीट कम हो रही हैं. कई जगहों से इनकी सीटें इस बार कम हो रही हैं.
मोदी अमित शाह के लिए मांग रहे वोट- केजरीवाल
इस दौरान दिल्ली सीएम केजरीवाल ने फिर कहा कि इस बार पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे. पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था. जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा और इस बार वह अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.
अमित शाह ने भी किया था बड़ा दावा
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीट जीतने को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था, हम उत्तर प्रदेश में सीटों में बढ़ोतरी करेंगे. अभी तीन चरणों का चुनाव बाकी है, लेकिन हमने पिछले चुनाव में 65 सीटें जीती थीं और हम उससे आगे बढ़ेंगे. अमित शाह ने आगे कहा था, मेरा मानना है कि चुनाव और चुनाव के नतीजों का बहुत महत्व है, जो भी सरकार चुनी जाए, उसे देश के हर हिस्से से समर्थन मिलना चाहिए. मेरा मानना है कि विपक्ष ने हमेशा की तरह हमारे 400 पार नारे का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है, जो कि उनकी अदूरदर्शिता है.
अखिलेश-केजरीवाल की मुलाकात से पहले ब्रजेश पाठक ने ये कहा
अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान सामने आया था. उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन बुरी तरह फ्लॉप साबित होगा. चाहे मल्लिकार्जुन खरगे हो, राहुल गांधी हो या अरविंद केजरीवाल, किसी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का कोई असर नहीं हो रहा है. यह भ्रष्टाचार में डूबे पार्टियों का समूह है. इन लोगों को जनता ने अपने राज्य में नकार दिया है. भाजपा पूरे देश में 400 पार और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीतेगी.
ADVERTISEMENT