Uttar Pradesh News : चुनाव आयोग जल्द ही आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं इस चुनावी जंग का सबसे बड़ा मैदान बनने वाला राज्य, उत्तर प्रदेश में तो राजनीति पारा हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस लोकसभा चुनाव में यूपी के जिस सीट पर लोगों की अभी से सबसे ज्यादा नजर है, रायबरेली और अमेठी उनमें से एक है. गांधी परिवार की पारंपरिक सीट कही जाने वाली यूपी की इन दोनों सीटों से कांग्रेस की ओर से कौन चुनाव लड़ेगा अभी ये तय नहीं है. वहीं इनसबके बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
अजय राय ने कही ये बात
बता दें कि सोमवार को लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में सपा और कांग्रेस के नेताओं की बीच बैठक हुई. लोकसभा चुनाव को लेकर हुई इस बैठक में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी शामिल रहे. वहीं बैठक के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. वहीं मीडिया से बात करते हुए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, 'हमने दिल्ली कोर कमेटी को रायबरेली और अमेठी का प्रस्ताव भेजा दिया है. हमारी तरफ़ से मांग है कि इन दोनों सीटों पर गांधी परिवार से ही कोई चुनाव लड़े.'
अमेठी-रायबरेली से कौन होगा उम्मीदवार
गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने पिछले दिनों खुद को चुनावी राजनीति से अलग कर लिया. राजस्थान से वह राज्यसभा पहुंची हैं. वहीं, अमेठी से राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार झेलनी पड़ी थी. फिलहाल केरल के वायनाड से अभी वे सांसद हैं. कांग्रेस इन दोनों गांधी परिवार की पारंपरिक सीट पर एक बार फिर इसी परिवार का कैंडिडेट चाहती है. राहुल गांधी को अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से वे अमेठी से कटते दिखे हैं. कांग्रेस ने पिछले दिनों 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची तैयार की है, जिसमें राहुल गांधी को वायनाड लोकसभा सीट से फिर से नामांकित किया है.
ADVERTISEMENT