'भगवान रूपी मोदी को धोखा मिला'...चुनाव नतीजों पर आगरा में हिंदूवादी नेता ने तोड़ा टीवी, लगाई आग

अरविंद शर्मा

05 Jun 2024 (अपडेटेड: 05 Jun 2024, 09:25 AM)

RHP के अध्यक्ष गोविंद पाराशर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राष्ट्रीय हिंदू परिषद (RHP) के अध्यक्ष गोविंद पाराशर को हताशा में टेलीविजन सेट तोड़ते हुए देखा जा सकता है.

UPTAK
follow google news

UP Loksabha Result News: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के नतीजों ने सबको चौंका दिया है. तमाम एग्जिट पोल के दावों को गलत साबित करते हुए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बड़ा उलटफेर करते हुए सपा ने सूबे में 37 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी 33 सीटों पर जीत सकी. वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रीय हिंदू परिषद (RHP) के अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने भाजपा को 400 सीटें नहीं मिलने पर अपना गुस्सा जाहिर किया और टीवी सेट तोड़कर उसमें आग लगा दी.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि RHP के अध्यक्ष गोविंद पाराशर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में राष्ट्रीय हिंदू परिषद (RHP) के अध्यक्ष गोविंद पाराशर को हताशा में टेलीविजन सेट तोड़ते हुए देखा जा सकता है. लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा 400 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर सकी, इसके बाद गोविंद पाराशर ने पहले टेलीविजन सेट तोड़ा फिर उसमें आग लगा दी. 24 सेकंड की क्लिप में पाराशर टीवी सेट को दीवार से निकालकर जमीन पर पटकते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दो लोग उन्हें रोकने की असफल कोशिश कर रहे हैं. यह घटना कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के आगरा में हुई.

 

 

जानें गोविंद पाराशर ने क्या कहा?

गोविंद पाराशर ने कहा, "मैं बहुत दुखी हूं. पहली बार रोया हूं. आज देश जिस तरह से आगे जा रहा था, डंका बज रहा था. अब उस डंके को रोक दिया गया है. फिर देश उन्हीं गद्दारों के हाथ में पहुंच गया जिन्होंने 70 साल तक लूटा. देश की जनता ने भगवान रूपी मोदी को धोखा दिया है."

 

    follow whatsapp