Rahul Gandhi From Raebareli Seat: कांग्रेस ने बड़ा उलटफेर करते हुए इस बार पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को रायबरेली से टिकट दिया है. वहीं, गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा अमेठी से उम्मीदवार होंगे. सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि वह अब राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गई हैं. रायबरेली राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है. वहीं, केएल शर्मा के सामने अमेठी में स्मृति ईरानी होंगी, जिन्होंने 2019 में राहुल गांधी को इस सीट पर शिकस्त दी थी.
ADVERTISEMENT
मालूम हो कि अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से अपना उम्मीदवार घोषित किया. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह सोनिया गांधी से हार गए थे.
कौन हैं किशोरी लाल शर्मा
आपको बता दें कि किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के करीबियों में से एक हैं. वह कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रतिनिधि हैं. किशोरी लाल शर्मा पेशे से वकील हैं.
रायबरेली में कांग्रेस कर रही तैयारी
आपको बता दें कि कांग्रेस राहुल गांधी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए भुएमऊ गेस्ट हाउस जाएंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 12:15 बजे रायबरेली में राहुल गांधी नामांकन करेंगे. एयरपोर्ट पहुंचने से पहले सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. बताया जा रहा है कि राहुल के नामांकन पर उनकी बहन प्रियंका गांधी भी पहुंच सकती हैं.
ADVERTISEMENT