R.K. Chaudhary Mohanlalganj Election Result 2024: मोहनलालगंज में सपा के आ.के. चौधरी जीते हैं, इतने वोटों से हारी बीजेपी

यूपी तक

05 Jun 2024 (अपडेटेड: 09 Jul 2024, 08:20 PM)

R.K. Chaudhary Mohanlalganj Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: मोहनलालगंज लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी नतीजे अब सामने आ चुके हैं. आर.के. चौधरी ने भाजपा के कौशल किशोर को शिकस्त दे दिया है. 2019 में बीजेपी के कौशल किशोर ने बसपा के सीएल वर्मा को हराया था.

Picture R.K. Chaudhary

Picture R.K. Chaudhary

follow google news

R.K. Chaudhary SP Mohanlalganj Uttar Pradesh Lok Sabha election result 2024: मोहनलालगंज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. मोहनलालगंज से सपा के आर.के.चौधरी ने भाजपा के कौशल किशोर 70 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है. आपको बता दें कि 2019 में इस सीट पर कौशल किशोर ने बसपा के सीएल वर्मा  को हराया था.

यह भी पढ़ें...

 

 

Mohanlalganj Lok Sabha Election 2024 Result

 

 

पार्टी कैंडिडेट वोट
सपा आर.के. चौधरी 6,67,869
भाजपा कौशल किशोर 5,97,577
बसपा राजेश कुमार 88,461
बहुमत   70,292

 

 

 

कैसे थे 2019 के चुनावी नतीजे ?

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कौशल किशोर ने बसपा के सीएल वर्मा को 90 हजार के करीब वोटों के अंतर से हराया था. बीजेपी से कौशल किशोर को 629,999 वोट मिले थे, जबकि बसपा से सीएल वर्मा को 5,39,795 वोट मिले थे. हालांकि 2014 में इस सीट पर बीजपी से कौशल किशोर ने सपा से आर.के. चौधरी से को हराया था. बीजेपी के कौशल किशोर के 455,274 को वोट मिले थे और बसपा से आर.के.चौधरी को 3,09,858 वोट मिले थे. 
 

    follow whatsapp