Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी एक और लिस्ट जारी है. सपा ने मिर्जापुर से रमेश कुमार बिंद और रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस के खाते में गई है. अपना दल एस ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को कैंडिडेट घोषित किया है, जबकि रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से अपना दल एस ने मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काट दिया है.
ADVERTISEMENT
भाजपा से सपा में आए हैं रमेश बिंद
बता दें कि भदोही लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद रमेश बिंद कुछ दिन पहले भाजपा का दामन छोड़कर सपा में शामिल हुए थे. बीजेपी ने इस बार भदोही सीट से रमेश बिंद का टिकट काट दिया था. वहां से डॉ. विनोद बिंद को बीजेपी ने टिकट दिया है. वहीं अब सपा ने मिर्जापुर से रमेश बिंद को अपना प्रत्याशी बनाया है. मालूम हो कि मिर्जापुर से सपा ने पहले राजेंद्र बिंद को टिकट दिया था लेकिन रमेश बिंद के बीजेपी छोड़ सपा में आने के बाद अब सपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना दिया है. अब रमेश बिंद का मुक़ाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुक्रिया पटेल से होगा.
अनुप्रिया पटेल को चुनौती
गौरतलब है कि 2014 और 2019 में अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर सीट से चुनाव जीता था, जबकि रॉबर्ट्सगंज सीट पर 2014 में बीजेपी और 2019 में अपना दल एस के उम्मीदवार पकौड़ी लाल कोल ने जीत दर्ज की थी. इस बार अपना दल एस ने रॉबर्ट्सगंज सीट से पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू रिंकी कोल को उम्मीदवार बनाया है. रिंकी कोल मौजूदा समय में छानबे सीट से विधायक हैं. उन्होंने 2023 में छानबे सीट पर हुए उपचुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल को 9 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
ADVERTISEMENT