Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी महौल काफी गर्म है. एक तरफ भाजपा ने यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का नारा लगा रहा है तो दूसरी तरफ सपा, कांग्रेस और बसपा उसे सभी सीटों पर हराने का दावा कर रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के सबसे हॉट सीटों में से एक गाजीपुर की लड़ाई काफी दिलस्चप हो गई है. गाजीपुर लोकसभा सीट से एक तरफ सपा से मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा ने पारस नाथ राय को उतारा है. वहीं बसपा के डा. उमेश कुमार सिंह अकेले दम पर ताल ठोक रहे हैं. वहीं गाजीपुर में किस ओर हवा चल रही है? इस सवाल का जवाब अफजाल अंसारी ने अनोखे अंदाज में दिया.
ADVERTISEMENT
अफजाल ने सुनाई ये कहानी
गाजीपुर में अफजाल अंसारी ने यूपी तक से एक खास बातचीत की. वहीं जब अफजाल से पूछा गया कि इस बार गाजीपुर में हवा किस ओर बह रही है तो इस सवाल का जवाब उन्होंने एक कहानी सुनाकर दिया. उन्होंने कहा कि, 'कोलंबस जब दुनिया के दूसरे हिस्से की खोज करने निकला तो यात्रा में कई दिन लग गए. समुद्र में लंबी यात्रा के दौरान उसके नाव में मौजूद सारा रसद खत्म हो गया. खाने-पीने का सामान खत्म होते ही उसके सारे साथी बोहोश होकर गिरने लगे. तभी उनके नाव पर एक कबूतर आया उसके चोंच में तिनका था. ये देखते ही कोलंबस ने कहा कि जिस ओर कबूतर जा रहा है उसी ओर चलो हमें जमीन मिल जाएगी.'
अफजाल ने आगे कहा कि, 'कोलंबस ने अपने नाव को कबूतर की ओर ले गया और उसे जमीन मिल गई. ठीक इसी कबूतर की तरह पत्रकार हैं उन्हें पता है कि हवा का रूख कीधर है.'
बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने 23 दिन बाद अपना चुनाव प्रचार फिर से शुरू किया है. मुख्तार की मौत के बाद से ही वे प्रचार नहीं कर रहे थे. अफजाल ने जंगीपुर में सपा कार्यालय से चुनावी प्रचार की शुरुआत की. साथ ही मुख्तार की मौत को लेकर सरकार और सिस्टम पर आरोप लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश में है.
ADVERTISEMENT