चुनाव नतीजों के बाद 'गारंटी कार्ड' लेकर यूपी कांग्रेस ऑफिस पहुंची मुस्लिम महिलाएं, पार्टी ने एक लाख देने का किया है वादा

आशीष श्रीवास्तव

05 Jun 2024 (अपडेटेड: 05 Jun 2024, 04:54 PM)

UP Loksabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, वहीं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 6 सीटों पर अपना परचम लहराया है.

UP Loksabha Election Result 2024 lucknow muslim women

UP Loksabha Election Result 2024 lucknow muslim women

follow google news

UP Loksabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, वहीं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में 6 सीटों पर अपना परचम लहराया है. इस बीच चुनाव के नतीजे आने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कार्यालय के बाहर महिलाओं की लंबी लाइन देखने को मिली. सभी के हाथ में कांग्रेस का घोषणा पत्र था, जिसमें पार्टी ने केंद्र सरकार में आने के बाद गरीब महिलाओं को हर महीने 8500 और साल के 1 लाख रुपये देने की गारंटी दी थी. चुनावी रैलियों के दौरान कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में घर-घर अपना गारंटी कार्ड बांटा था, जिसे लेकर कई महिलाएं लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंची हैं.

यह भी पढ़ें...

कांग्रेस ऑफिस पहुंची महिलाएं

बता दें कि लखनऊ के कांग्रेस पार्टी आफिस पर उस समय अचानक काफी तादात में मुश्किल महिलाएं पहुंचकर लाइन लगा ली. उनके कुछ के हाथ में कांग्रेस का गारंटी कार्ड था और कुछ गारंटी कार्ड की मांग कर रही थी. हालांकि महिलाओं का आरोप यह भी था कि अब गारंटी कार्ड नहीं मिल रहा है और हम सुबह से परेशान है.  महिलाओं ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने पैसे देने का वादा किया था, अब कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए हम गांरटी कार्ड जमा करने आए हैं.

मुस्लिम महिलाओं की ये मांग

लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पहुंची शबनम ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि, 'हमलोग को सूचना मिली की कार्ड दिया जा रहा है और पता है कांग्रेस की सरकार बनी है इसलिए उनका कार्ड जमा करने आए है.  वहीं रुखसार ने बताया कि, 'कांग्रेस के राहुल गांधी ने बताया था की पैसा मिलेगा और और गारंटी कार्ड अब हमको जमा करना है. अब कार्ड कुछ लोगों का जमा किया है और कुछ का नहीं. पैसा मिलेगा यही सोच कर आए है.'

कांग्रेस ने क्या कहा

वहीं लखनऊ कांग्रेस ऑफिस हेड दिनेश सिंह के मुताबिक, 'कांग्रेस का गारंटी कार्ड है. हमने पहले बांटे थे. बीच में चुनाव आयोग ने रुकवा दिया था फिर नही बांटे और अब आकार लोग जमा कर रहे हैं. लेकिन हमने बुलाया नहीं था. उनके मुताबिक सरकार बन रही तो वह उनका दावा है. हमने कार्ड जमा किए थे लेकिन अब हम कार्ड नही बांट रहे हैं. जो बांटे जा चुके हो सकता है वहीं आ रहे हो.' 

    follow whatsapp