गोरखपुर में CM योगी ने खुलेआम चुनावी मंच से रवि किशन को ये क्या कह डाला? हर कोई चौंका

यूपी तक

• 06:31 PM • 27 May 2024

UP News: गोरखपुर में चुनावी जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा उम्मीदवार रवि किशन को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो चर्चाओं में आ गया. जानिए पूरा मामला..

Yogi Adityanath, Ravi Kishan

CM Yogi, Yogi Adityanath, Gorakhpur, Gorakhpur Lok Sabha Chunav, Ravi Kishan, Ravi Kishan News

follow google news

UP News: गोरखपुर से भाजपा सांसद और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच अक्सर मंच पर जो संवाद होता है, वह मीडिया की सुर्खियां बन जाता है. कई बार तो सीएम योगी मंच पर ही अपने संबोधि में रवि किशन की चुटकी लेते हुए दिखे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा एक बार फिर सामने आया है.   

यह भी पढ़ें...

दरअसल लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में गोरखपुर सीट पर भी वोटिंग होनी है. यहां से भाजपा ने रवि किशन को सियासी रण में उतारा है. रवि किशन के समर्थन में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रैली कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे ही एक जनसभा गोरखपुर में की. इस दौरान सीएम योगी ने रवि किशन को मंच से ही खलनायक बता दिया. सीएम योगी की ये बात सुनकर जनसभा में बैठा हर कोई हैरान रह गया. अचानक सभी को लगा कि वह  अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार को ऐसा क्यों कह रहे हैं?

रवि किशन की चुटकी ले रहे थे सीएम योगी

दरअसल मंच पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने रवि किशन की चुटकी लेनी शुरू कर दी. उन्होंने जनता से पूछा की आप में से कितने लोग फिल्म में काम करना चाहते हैं, जिसमे आप नायक रहें और रवि किशन खलनायक? जैसे ही सीएम योगी ने ये कहा, वैसे ही मंच पर बैठा हर कोई और सामने बैठी जनता हंस पड़ी. इस दौरान सीएम योगी ने कहा की कोई एक ही नायक बन सकता है. 

क्या कहा सीएम योगी आदित्यनाथ ने? 

सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, आपमें से कितने लोग हैं जिन्होंने रवि किशन की फिल्म देखी है? आपमे से कितने लोगों ने रवि किशन की फिल्म पैसा देकर देखी है या मुफ्त में देखी है? इसके बाद सीएम योगी ने कहा,  चुनाव के बाद रवि किशन फ्री में फिल्म दिखाएंगे. नीचे दिए गए वीडियो में देखिए सीएम योगी ने रवि किशन के मंच पर ही कैसे मजे लिए...

(इस खबर को हमारे साथ इंटर्न कर रही श्रद्धा तुलस्यान ने लिखा है)

    follow whatsapp