जौनपुर में धंनजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने आज 4 में से 2 ही सेट क्यों दाखिल किए? क्या है वजह

संतोष शर्मा

01 May 2024 (अपडेटेड: 01 May 2024, 05:11 PM)

Dhananjay Singh & Shrikala Singh News: जौनपुर सीट से बसपा प्रत्याशी और धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने आज (बुधवार) अचानक बिना किसी तैयारी के ही दो नामांकन सेट दाखिल कर दिए...

UPTAK
follow google news

Dhananjay Singh & Shrikala Singh News: जौनपुर सीट से बसपा प्रत्याशी और धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने आज (बुधवार) अचानक बिना किसी तैयारी के ही दो नामांकन सेट दाखिल कर दिए. ऐसी खबर मिली है कि बाकी के दो नामांकन सेट 4 मई को धनंजय सिंह की मौजूदगी में दाखिल किए जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार, श्रीकला ने पंडितों से शुभ मुहूर्त निकलवाया था, जिसके चलते उन्होंने आज नामांकन दाखिल करने का शुभ घड़ी में दो सेट दाखिल किए. नामांकन के अन्य दो सेट वह 4 मई को दाखिल किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

ऐसी चर्चा है कि धनंजय सिंह और श्रीकल रेड्डी का ज्योतिषीय गणनाओं पर गहरा विश्वास है. पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष का नामांकन हो या फिर नए घर में पूजन कर गृह प्रवेश दोनों ही पति-पत्नी ने ज्योतिषीय गणनाओं के हिसाब से ही काम किया है. धनंजय सिंह विंध्यवासिनी और नीब करौरी महाराज के बड़े भक्त हैं.

 

 

आज बरेली जेल से बाहर आए हैं धनंजय 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली जेल से बाहर आए. जौनपुर की जेल में बंद रहे धनंजय सिंह को जिस दिन बरेली शिफ्ट करने का आदेश हुआ, उसी दिन हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. रंगदारी और अपहरण के मामले में धनंजय सिंह जेल में थे. जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने धनंजय सिंह को दोषी करार दिया था. एमपी एमएलए कोर्ट के आदेश को धनंजय सिंह ने हाईकोर्ट में चुनौती देकर सजा रद्द करने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने सजा रद्द नहीं की, लेकिन जमानत पर जेल से बाहर आने का आदेश दे दिया.

    follow whatsapp