Ghazipur Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) कैंप में असमंजस की स्थिति देखने को मिल रही है. पार्टी अब तक मेरठ, बदायूं और मुरादाबाद समेत अन्य सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल चुकी है. अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी गाजीपुर से गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का भी टिकट काट सकती है. इन अटकलों के बीच अब खुद अफजाल अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी है.
ADVERTISEMENT
टिकट कटने की अटकलों पर अफजाल अंसारी ने यूपी Tak से बातचीत में कहा कि उन्हें नहीं पता ये सिर्फ मीडिया को ही पता होगा. उन्होंने कहा, "मुझे टिकट अखिलेश यादव ने दिया है. काटना है तो वही काटेंगे. वैसे इतनी पकड़ है मेरी कि मैं सपा का टिकट दिलवा सकता हूं."
उन्होंने कहा कि 'मुझे जो गाजीपुर लोअर कोर्ट से सजा मिली थी. उसमें मैं हाई कोर्ट से जमानत पर हूं और सुप्रीम कोर्ट ने उस सजा को स्टे कर दिया था. मेरी अपील अभी हाईकोर्ट में लंबित है और मुझे न्याय पर पूरा भरोसा है.' वहीं उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीतने का दावा भी किया है.
मुख्तार की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल ने ये कहा
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के लगभग एक महीने बाद आई विसरा रिपोर्ट पर एक ओर जहां सियासत जारी है दूसरी तरफ अफजाल अंसारी ने इस रिपोर्ट पर बड़ा सवाल उठा दिया है. अफजाल अंसारी ने कहा कि, "मैं 100 प्रतिशत साबित कर दूंगा की मुख्तार को जहर देकर मारा गया. देश या प्रदेश में कहीं भी किसी तरह की मौत होती है, उसकी विसरा रिपोर्ट साल से 6 महीने के बीच में आती है पर यहां तो एक महीने के ही अंदर आ गई."
ADVERTISEMENT