डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार में उतरी बेटी अदिति, लोगों से कर दी ये बड़ी अपील

यूपी तक

20 Apr 2024 (अपडेटेड: 20 Apr 2024, 10:42 AM)

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी को हॉट सीट माना जाता है. यहां से सपा सांसद डिंपल यादव लोकसभा चुनाव के लिए दोबारा मैदान में उतरी हैं. इस बार उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनकी बेटी अदिति यादव दिखाई दे रही हैं.

follow google news

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. इस चरण में यूपी की रामपुर, मुरादाबाद, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर सीट के मतदाताओं ने वोट डाले.  वहीं दूसरे चरण से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अगले चरण के मतदान के लिए अपने सियासी मोर्चों पर तैनात हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाईल सीटों में से एक मैनपुरी में चुनाव प्रचार दिन प्रतिदिन तेजी पकड़ता नजर आ रहा है. मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव के साथ उनकी बेटी अदिति यादव भी खूब पसीना बहा रही हैं.

यह भी पढ़ें...

चुनाव प्रचार में उतरी बेटी अदिति

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव लगातार अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही हैं, लेकिन मैनपुरी में शुक्रवार को जो चुनाव प्रचार की झलकियां नजर आईं वो कुछ अलग ही थीं. दरअसल, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव चुनाव प्रचार करती नजर आईं. वो गांव-गांव जाकर मां डिंपल के लिए 7 तारीख को मतदान करने की अपील करती भी नजर आईं.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी को हॉट सीट माना जाता है. यहां से सपा सांसद डिंपल यादव लोकसभा चुनाव के लिए दोबारा मैदान में उतरी हैं. इस बार उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनकी बेटी अदिति यादव दिखाई दे रही हैं. कई बार अखिलेश की लाड़ली बेटी अदिति को मां के साथ चुनाव प्रचार में देखा गया है. ऐसे में लोग अदिति के राजनीति में कदम रखने को लेकर कयास लगा रहे हैं.
 

    follow whatsapp