UP News: लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी दिग्गज लगातार चुनावी रैली कर रहे हैं. इसी बीच वाराणसी से सांसद और वाराणसी से ही भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जो पूरे देश में चर्चाओं में आ गया. दरअसल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसकी वीडियो खूब वायरल की जा रही है और जिसपर सियासी हंगामा मच गया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों का जिक्र किया और कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘न्याय पत्र’ को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री ने कथित तौर से ‘देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का’ होने की बात कही थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ये लोग कहते हैं कि देश की संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. इसका मतलब साफ है. ये लोग देश की संपत्ति को एकत्र कर किसको बांटेंगे, जिनके ज्यादा बच्चे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग देश की संपत्ति एकत्र करके घुसपैठियों को बांटेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की सोच को अर्बन नक्सल की सोच भी करार दे दिया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुन-चुन कर कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस के घोषणा पत्र को देश के लिए खतरनाक बताया. ऊपर दिए गए वीडियो में देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा
ADVERTISEMENT